बर्थडे पर विजय सेतुपति ने दिया फैंस को तोहफा, रिलीज हुआ 'गांधी टॉक्स' का धांसू टीजर; Video

विजय सेतुपति आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं और फैंस के लिए यह दिन खास हो गया क्योंकि उनकी अपकमिंग फिल्म 'गांधी टॉक्स' का टीजर रिलीज हो गया है. यह टीजर बिना किसी डायलॉग के है, जो फिल्म की सबसे बड़ी खासियत को सामने लाता है.

x
Antima Pal

मुंबई: साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं और फैंस के लिए यह दिन खास हो गया क्योंकि उनकी अपकमिंग फिल्म 'गांधी टॉक्स' का टीजर रिलीज हो गया है. यह टीजर बिना किसी डायलॉग के है, जो फिल्म की सबसे बड़ी खासियत को सामने लाता है. यह एक पूरी तरह साइलेंट फिल्म है. टीजर देखते ही दर्शक हैरान रह गए कि कैसे मौन में इतना गहरा प्यार, सस्पेंस, इमोशन और एक्शन छिपा है.

बर्थडे पर विजय सेतुपति ने दिया फैंस को तोहफा

टीजर करीब 1 मिनट 34 सेकंड का है, जिसमें विजय सेतुपति, अदिति राव हैदरी, अरविंद स्वामी और सिद्धार्थ जाधव जैसे कलाकारों की झलक मिलती है. बिना बोले ही कहानी आगे बढ़ती है- आंखों की भाषा, चेहरे के भाव, बॉडी लैंग्वेज और बैकग्राउंड में एआर रहमान का शानदार संगीत सब कुछ कह देता है. टीजर में भारतीय मुद्रा (जिस पर महात्मा गांधी की तस्वीर है) का इस्तेमाल बार-बार दिखता है, जो भ्रष्टाचार, लालच और नैतिक पतन जैसे मुद्दों की ओर इशारा करता लगता है. प्यार की कोमलता से लेकर हिंसा और संघर्ष तक, हर इमोशन को विजुअल्स और म्यूजिक के जरिए इतनी ताकत से दिखाया गया है कि दर्शक खुद को कहानी में खो देते हैं.

फिल्म की निर्देशन किशोर पांडुरंग बेलेकर ने किया है और यह एक दुर्लभ समकालीन साइलेंट फिल्म है. एआर रहमान का संगीत यहां फिल्म का 'आवाज' बन जाता है, जो हर सीन को और गहरा बनाता है. टीजर में दिखे सीन बताते हैं कि कहानी आधुनिक समाज की कमजोरियों, लालच और मानवीय रिश्तों पर आधारित है. विजय सेतुपति का परफॉर्मेंस हमेशा की तरह इंटेंस है, जबकि अदिति राव हैदरी की खूबसूरती और भावुकता, अरविंद स्वामी की गंभीरता और सिद्धार्थ जाधव का रोल कहानी में ट्विस्ट लाने वाले हैं.

30 जनवरी 2026 को थिएटर्स में आएगी फिल्म

'गांधी टॉक्स' को जी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है और यह हिंदी, तमिल, तेलुगु, मराठी और मलयालम में रिलीज होगी. फिल्म 30 जनवरी 2026 को थिएटर्स में आएगी, जो गणतंत्र दिवस के ठीक बाद एक खास समय है. टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस इसे 'मास्टरपीस', 'बोल्ड एक्सपेरिमेंट' और 'साइलेंस की ताकत' बता रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं कि यह भारतीय सिनेमा में एक नया अध्याय हो सकता है. विजय सेतुपति के जन्मदिन पर यह तोहफा फैंस के लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है.