साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की एक्शन थ्रिलर से भरी फिल्म महाराजा, जिसको रिलीज हुए भले ही काफी समय हो गया है लेकिन आज तक ये चर्चा के समुंदर में सराबोर है. इसके चर्चा में रहने का कारण इसका चीन में जबरदस्त सफलता है. जी हां, भारतीय दर्शकों के दिलों में जगह बनाने के बाद, यह फिल्म अब चीन में भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है. महाराजा 29 नवंबर को चीन में 40,000 सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई और इसकी पहली छाप काफी मजबूत रही. खास बात यह है कि यह फिल्म चीन-भारत सीमा विवाद के बाद चीन में स्क्रीनिंग होने वाली पहली बड़ी भारतीय फिल्म है, जब दोनों देशों के रिश्ते सामान्य हो रहे हैं.
फिल्म 'महाराजा' ने अपने ओपनिंग वीकेंड में ही जोरदार कमाई की. पहले तीन दिनों में दर्शकों ने इसे अच्छा रिस्पांस दिया, लेकिन चौथे दिन से फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई. इसके बावजूद, फिल्म ने अपने सातवें दिन 3.90 करोड़ रुपये (लगभग 0.46 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की कमाई की, जो इसके सफलता की गवाही चीख-चीखकर दे रही है.
चीन में फिल्म ने अब तक कुल 40.75 करोड़ रुपये (लगभग 5.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का कलेक्शन किया है. वहीं, दुनिया भर में महाराजा का कुल कलेक्शन 146.88 करोड़ रुपये (लगभग 18.5 मिलियन डॉलर) तक पहुंच गया है. नेट कलेक्शन 72.41 करोड़ रुपये और ग्रॉस कलेक्शन 81.83 करोड़ रुपये है. यह आंकड़े फिल्म की सफलता को दर्शाते हैं और यह सिद्ध करते हैं कि महाराजा न केवल भारतीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पसंद की जा रही है.
सिनेमा विश्लेषकों के अनुसार, महाराजा चीन में साल 2018 में आई 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. साथ ही, यह फिल्म चीन में अब तक की 13वीं सबसे बड़ी भारतीय फिल्म के रूप में उभरी है. इसकी सफलता इस बात का संकेत है कि भारतीय सिनेमा ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पैठ मजबूत कर ली है और दर्शकों के बीच इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है.
महाराजा की सफलता भारत और चीन दोनों देशों में फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. विजय सेतुपति की बेहतरीन परफॉर्मेंस और फिल्म की मजबूत कहानी ने इसे दोनों देशों में एक बड़ा हिट बना दिया है. महाराजा की बॉक्स ऑफिस सफलता दर्शाती है कि भारतीय सिनेमा अब विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है और आगे भी ऐसी फिल्मों का इंतजार रहेगा जो अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के दिलों को जीत सकें.