दिग्गज कन्नड़ एक्टर सरिगामा विजी का निधन, 77 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

एक्टर सरिगामा विजी का 77 साल की उम्र में आज निधन हो गया. 12 जनवरी को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Social Media
Babli Rautela

Sarigama Viji: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सरिगामा विजी का 77 साल की उम्र में आज निधन हो गया. वह बीते चार दिनों से यशवंतपुर के मणिपाल अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका कई अंगों के काम करना बंद करने के कारण इलाज चल रहा था.

12 जनवरी को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उन्हें गहन चिकित्सा में रखा और उनकी जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया. लेकिन, तमाम कोशिशों के बावजूद उनका स्वास्थ्य सुधार नहीं हो सका और आज उन्होंने अंतिम सांस ली.

अंतिम संस्कार की व्यवस्था

उनके पार्थिव शरीर को महालक्ष्मीपुरम स्थित उनके आवास पर दोपहर 1 बजे ले जाया जाएगा, ताकि उनके फैंस और शुभचिंतक उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें. अंतिम दर्शन की व्यवस्था आज दोपहर 1 बजे से कल सुबह 10 बजे तक की गई है. उनका अंतिम संस्कार कल सुबह 10 बजे चामराजपेट श्मशान घाट पर किया जाएगा.

कन्नड़ सिनेमा में सरिगामा विजी का योगदान

सरिगामा विजी कन्नड़ फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के एक दिग्गज कलाकार थे. उन्होंने अपने अद्वितीय अभिनय कौशल और प्रभावशाली डायलॉग से अपने लाखों फैंस का दिल जीता. उनके बहुमूल्य योगदान और कई यादगार भूमिकाओं ने कन्नड़ सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में मदद की.

उनके निधन की खबर से सिनेमा जगत और फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया पर उनके फैंस और सहकर्मी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कई बड़े एक्टर और डायरेक्टर ने उनके निधन को कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया.

फिल्मों और टेलीविजन शो में किया काम

सरिगामा विजी ने अपने लंबे करियर में अनेक चर्चित फिल्मों और टेलीविजन शो में काम किया. उनकी सहज अभिनय शैली और गहरी भावनात्मक अभिव्यक्ति के कारण वह दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर थे. कन्नड़ सिनेमा में उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा. सरिगामा विजी का नाम उन कलाकारों में गिना जाएगा, जिन्होंने अपनी कला से सिनेमा के मानकों को परिभाषित किया.