इस वैलेंटाइन डे पर फिर होगा 'ये दिल आशिकाना', 24 साल बाद सिनेमाघरों में लौट रही क्लासिक रोमांटिक फिल्म

2002 में रिलीज हुई पॉपुलर रोमांटिक-एक्शन थ्रिलर फिल्म 'ये दिल आशिकाना' अब 24 साल बाद बड़े पर्दे पर दोबारा नजर आएगी. मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को री-रिलीज हो रही है, जो वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले है.

x
Antima Pal

मुंबई: रोमांस के दीवानों के लिए इस बार वैलेंटाइन वीक में एक खास सरप्राइज तैयार है. 2002 में रिलीज हुई पॉपुलर रोमांटिक-एक्शन थ्रिलर फिल्म 'ये दिल आशिकाना' अब 24 साल बाद बड़े पर्दे पर दोबारा नजर आएगी. मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को री-रिलीज हो रही है, जो वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले है. साथ ही फिल्म का री-रिलीज ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया है, जो नॉस्टैल्जिया की लहर ले आया है.

24 साल बाद सिनेमाघरों में लौट रही क्लासिक रोमांटिक फिल्म

ट्रू एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड इस फिल्म को फिर से थिएटर्स में ला रही है. फिल्म को आज के दर्शकों के स्वाद के मुताबिक दोबारा एडिट किया गया है, ताकि नई पीढ़ी भी इसे उसी भव्यता के साथ देख सके. निर्देशक कुकू कोहली, जिन्होंने 'फूल और कांटे' जैसी हिट फिल्में बनाई हैं, ने कहा- 'ये दिल आशिकाना बड़े पर्दे के लिए ही बनाई गई थी. इसका भव्य विजुअल, दिल छू लेने वाला संगीत, भावुक कहानी और एक्शन सब कुछ सिनेमाघर में अनुभव करने लायक है. मुझे बहुत खुशी है कि आज की युवा जनरेशन को यह फिल्म उसी तरह देखने का मौका मिलेगा, जैसे 2002 में मिला था. आज रोमांटिक फिल्मों की डिमांड बहुत है और यह फिल्म निश्चित रूप से युवाओं को पसंद आएगी.'

इस फिल्म में मुख्य भूमिका में करण नाथ और जिविधा शर्मा नजर आए थे. करण नाथ एक अमीर परिवार के लड़के का किरदार निभाते हैं, जो प्यार में पड़ जाता है, लेकिन कहानी में कई ट्विस्ट और एक्शन से भरपूर ड्रामा है. फिल्म में जॉनी लीवर और रजत बेदी जैसे कलाकार भी सपोर्टिंग रोल में थे. संगीत नदीम-श्रवण का दिया हुआ था, जिसमें 'ये दिल आशिकाना', 'दिल है कि माने नहीं' जैसे गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं. ये गाने उस दौर की रोमांटिक फिल्मों का ट्रेंड सेट करने वाले थे.

वैलेंटाइन वीक में शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो' भी देगी दस्तक

यह फिल्म कभी सैटेलाइट या ओटीटी पर रिलीज नहीं हुई थी, इसलिए कई दर्शकों के लिए यह पहली बार थिएटर में देखने का मौका होगा. वैलेंटाइन वीक में नई फिल्मों जैसे शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो' के साथ यह क्लासिक री-रिलीज रोमांस लवर्स के लिए परफेक्ट कॉम्बिनेशन साबित हो सकती है. पुराने जमाने की नॉस्टैल्जिया और नई एडिटिंग का मेल इसे खास बना रहा है. फिल्म प्रोड्यूसर अरुणा ईरानी के बैनर तले बनी थी और अब ट्रू एंटरटेनमेंट इसे वापस ला रहा है.