menu-icon
India Daily

Jailer: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी रजनीकांत के साथ 'जेलर' की स्क्रीनिंग में होंगे शामिल, एक्टर ने खुद शेयर की जानकारी

Jailer: सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ फिल्म 'जेलर' देखेंगे. यह बात खुद रजनीकांत ने मीडिया से मुखातिब होने के दौरान बताया. अब इनको लेकर एक और अपडेट सामने आ रही है और वह अपडेट क्या है चलिए जानते हैं-

Priya Singh
Edited By: Priya Singh
Jailer: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी रजनीकांत के साथ 'जेलर' की स्क्रीनिंग में होंगे शामिल, एक्टर ने खुद शेयर की जानकारी

नई दिल्ली: इन दिनों फिल्म 'जेलर' काफी सुर्खियां बटोर रहा है. फिल्म में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत है जिनकी गिनती एक शानदार अभिनेता में होती है. रजनीकांत कल शाम को झारखंड से यूपी पहुंचे हैं जहां वह आज सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ फिल्म 'जेलर' देखेंगे. यह बात खुद रजनीकांत ने मीडिया से मुखातिब होने के दौरान बताया. अब इनको लेकर एक और अपडेट सामने आ रही है और वह अपडेट क्या है चलिए जानते हैं-

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी फिल्म जेलर देखेंगे

दरअसल, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज लखनऊ में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ 'जेलर' की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होंगे. फिल्म की स्क्रीनिंग दोपहर 1:30 बजे होगी. जैसा कि हमने आपको बताया कि 'थलाइवा' रजनीकांत शुक्रवार रात स्क्रीनिंग के लिए लखनऊ पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए रजनीकांत ने फिल्म को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी  अच्छा प्रदर्शन कर रही है. साथ ही एक्टर ने कहा कि 'यह भगवान का आशीर्वाद है जो उनकी फिल्म हिट रही है.'

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

वहीं आपको बता दें कि यह फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को रिलीज हुए आज 8 दिन हो गए है और ऐसे में अगर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने 235.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. साथ ही यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज हुई हैं. फिल्म 'जेलर' में रजनीकांत ने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई है जो अपने पुलिसकर्मी बेटे की मौत का बदला लेता है. मोहनलाल, शिवराज कुमार और जैकी श्रॉफ इस फिल्म में कैमियो करते दिख रहे हैं. इसी के साथ नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित इस एक्शन से भरपूर ड्रामा में प्रियंका मोहन, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, वसंत रवि और विनायकन का नाम भी शामिल है.