Udaipur Files Controversy: 'बम से उड़ाने, गोली मारने की धमकी', 'उदयपुर फाइल्स' के प्रोड्यूसर को क्यों मिल रही जानलेवा धमकियां?
Udaipur Files Controversy: 8 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई उदयपुर फाइल्स ने रिलीस के साथ ही विवादों का तूफान खड़ा कर दिया है. फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी ने खुलासा किया है कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. शनिवार को एक्स पर बातचीत में जानी ने बताया कि एक अज्ञात नंबर से बार-बार कॉल आ रही है.
Udaipur Files Controversy: उदयपुर फाइल्स 8 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. विजय राज की इस फिल्म ने रिलीस के साथ ही विवादों का तूफान खड़ा कर दिया है. फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी ने खुलासा किया है कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. शनिवार को एक्स पर बातचीत में जानी ने बताया कि एक अज्ञात नंबर से बार-बार कॉल आ रही हैं, जिसमें उन्हें बम से उड़ाने और गोली मारने की धमकियां दी जा रही हैं.
जानी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, '+971566707310 नंबर से लगता है आज बम उड़ाने की, गोली मारने की धमकी और गाली गालौच की जा रही है, ये खुद को बिहार का रहने वाला बता रहा है खुद का नाम तबरेज बता रहा है इसपर मुकद्दमा कायम करके इसको गिरफ्तार किया जाए.'
उदयपुर फाइल्स के मेकर्स को जानलेवा धमकी
अमित जानी ने नोएडा पुलिस को एक लिखित शिकायत सौंपी, जिसमें उन्होंने धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. शिकायत में उन्होंने लिखा, 'महोदय, मैं सादर निवेदन करता/करती हूं कि आज दोपहर 1:03 बजे और 1:06 बजे मेरे मोबाइल नंबर 9760000004 पर +971566707310 से कॉल आए. कॉल करने वाले ने खुद को बिहार का मोहम्मद तबरेज़ बताया और मुझे धमकी दी कि वे मुझे और मेरी कार को बम से उड़ा देंगे क्योंकि मैंने अपनी फिल्म में उनके पैगंबर मोहम्मद साहब का गलत चित्रण किया है और उनका अपमान किया है.
उसने मुझे जिंदा दफन करने की भी धमकी दी. कॉल करने वाले ने यह भी बताया कि गृह मंत्रालय ने मुझे वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है और मुझे चुनौती देते हुए कहा कि अगर मैं अपने पिता का सच्चा बेटा हूं, तो मुझे इस कॉल की सूचना गृह मंत्रालय को देनी चाहिए. महोदय, मैं आपसे अनुरोध करता/करती हूं कि कृपया इन धमकियों को देने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करें.'
विवादों में घिरी उदयपुर फाइल्स
उदयपुर फाइल्स 2022 में उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल साहू की नृशंस हत्या पर आधारित है. इस घटना ने देशभर में सनसनी मचा दी थी. फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए कई याचिकाएं दायर की गई थीं, लेकिन केंद्र सरकार ने 6 अगस्त 2025 को इसे हरी झंडी दे दी. इसके बाद फिल्म मेकर ने 8 अगस्त को फिल्म रिलीज करने का फैसला किया.
और पढ़ें
- ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले वनडे से भी संन्यास लेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली! वर्ल्ड कप 2027 में गंभीर चाहते हैं युवा टीम
- बेकार नहीं गई राहुल गांधी की मेहनत, सिद्धारमैया ने दिए 2024 लोकसभा चुनाव में 'वोट चोरी' की जांच के आदेश
- Delhi Rain: दिल्ली में भारी बारिश का कहर, IGI पर 325 अधिक उड़ानों में देरी, यात्री परेशान