Udaipur Files New Release Date: 'उदयपुर फाइल्स' की नई रिलीज डेट का ऐलान, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद हुई अनाउसमेंट

सेंसर और कानूनी पचड़ों में फंसने के बाद अपकमिंग फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की नई रिलीज डेट की अनाउसमेंट हो चुकी है. पहले यह फिल्म 11 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड और कुछ कानूनी अड़चनों के कारण इसकी रिलीज पर रोक लग गई थी.

social media
Antima Pal

Udaipur Files New Release Date: हिंदी सिनेमा के दर्शकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. सेंसर और कानूनी पचड़ों में फंसने के बाद अपकमिंग फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की नई रिलीज डेट की अनाउसमेंट हो चुकी है. पहले यह फिल्म 11 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड और कुछ कानूनी अड़चनों के कारण इसकी रिलीज पर रोक लग गई थी. अब फिल्म के निर्माताओं ने ऐलान किया है कि यह फिल्म 8 अगस्त, 2025 को दर्शकों के सामने होगी.

'उदयपुर फाइल्स' की नई रिलीज डेट का ऐलान

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद इस अनाउसमेंट ने फिल्म के फैंस में उत्साह भर दिया है. 'उदयपुर फाइल्स' एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जो उदयपुर की एक दिल दहला देने वाली घटना को दर्शाती है. फिल्म में अभिनेता विजय राज मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और कन्हैया लाल का किरदार निभाएंगे. उनकी दमदार अभिनय क्षमता को देखते हुए दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. फिल्म के निर्माता अमित जानी हैं, जिन्होंने इस कहानी को पर्दे पर लाने के लिए कड़ी मेहनत की है.

'सच हमेशा जीतता है'

निर्देशक का कहना है कि यह फिल्म सच्चाई को सामने लाने का एक प्रयास है. सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद उन्होंने कहा, 'सच हमेशा जीतता है.' यह फिल्म न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि समाज को एक गंभीर संदेश भी देती है. सेंसर बोर्ड के साथ लंबी चर्चा और कानूनी प्रोसेस के बाद अब यह फिल्म दर्शकों तक पहुंचने के लिए तैयार है.


'उदयपुर फाइल्स' की कहानी और विजय राज का अभिनय दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए काफी है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही चर्चा में रहा है और अब नई रिलीज डेट के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर उत्साह देखा जा रहा है. दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 8 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में 'उदयपुर फाइल्स' एक नई कहानी और सच्चाई के साथ दस्तक देगी. यह फिल्म यकीनन से दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव होगी.