Udaipur Files: कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर आया बड़ा अपडेट, फिल्म में करने होंगे ये 6 बड़े बदलाव
'उदयपुर फाइल्स' 2022 में उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल की हत्या पर आधारित है, जिसने पूरे देश में सनसनी मचा दी थी. यह फिल्म उस घटना की कहानी को पर्दे पर पेश करती है, लेकिन इसके ट्रेलर और कुछ दृश्यों को लेकर विवाद खड़ा हो गया. जमीअत उलेमा-ए-हिंद और अन्य याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि फिल्म में कुछ संवाद और दृश्य सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा दे सकते हैं.
Udaipur Files: 'उदयपुर फाइल्स' 2022 में उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल की हत्या पर आधारित है, जिसने पूरे देश में सनसनी मचा दी थी. यह फिल्म उस घटना की कहानी को पर्दे पर पेश करती है, लेकिन इसके ट्रेलर और कुछ दृश्यों को लेकर विवाद खड़ा हो गया. जमीअत उलेमा-ए-हिंद और अन्य याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि फिल्म में कुछ संवाद और दृश्य सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा दे सकते हैं. इस कारण दिल्ली हाई कोर्ट ने 10 जुलाई को फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी और केंद्र सरकार को इसकी समीक्षा करने का आदेश दिया था.
कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर आया बड़ा अपडेट
समिति ने 17 जुलाई को फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद कई सुझाव दिए. इसमें फिल्म के डिस्क्लेमर को बदलने और संशोधित डिस्क्लेमर को वॉयस-ओवर के साथ जोड़ने का निर्देश शामिल है. इसके अलावा फिल्म में 'नूतन शर्मा' नाम के किरदार का जिक्र और उससे जुड़े संवाद, जैसे 'मैंने तो वही कहा है जो उनके धर्म ग्रंथों में लिखा है' को हटाने को कहा गया है. समिति ने कुछ व्यक्तियों को धन्यवाद देने वाले क्रेडिट फ्रेम्स को भी हटाने का आदेश दिया है.
फिल्म में करने होंगे ये 6 बड़े बदलाव
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने समिति की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है और निर्माताओं को इन बदलावों का पालन करने का निर्देश दिया है. फिल्म की रिलीज 24 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तक टल गई है. निर्माताओं ने अभी तक इस आदेश पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. यह फिल्म पहले 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन विवादों के कारण इसे स्थगित करना पड़ा. दर्शकों में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता बनी हुई है, लेकिन अब सभी की नजर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी है.