menu-icon
India Daily

Shilpa Shirodkar: ‘शूटिंग के दौरान शिल्पा शिरोडकर की हत्या’? अपनी मौत की खबर सुन कैसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन

Shilpa Shirodkar: मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘रघुवीर’ (1995) की शूटिंग के दौरान फैली एक सनसनीखेज अफवाह को याद किया, जब खबर उड़ी थी कि उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आइए, इस रोचक किस्से और उस दौर की परिस्थितियों पर नजर डालते हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shilpa Shirodkar
Courtesy: Social Media

Shilpa Shirodkar: 1990 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘रघुवीर’ (1995) की शूटिंग के दौरान फैली एक सनसनीखेज अफवाह को याद किया, जब खबर उड़ी थी कि उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अपने एक इंटरव्यू में शिल्पा ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि यह अफवाह फिल्म मेकर्स का एक प्रचार रणनीति (प्रमोशनल स्टंट) के तौर पर फैलाई गई थी, जिसने उनके परिवार और फैंस में हड़कंप मचा दिया था. 

शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि वह ‘रघुवीर’ की शूटिंग के लिए कुल्लू-मनाली में थीं, जहां उनके साथ सुनील शेट्टी और दूसरे कलाकार काम कर रहे थे. उस समय मोबाइल फोन का चलन नहीं था, और बातों के लिए होटल के लैंडलाइन फोन पर निर्भरता थी. शिल्पा ने कहा, 'मैं कुल्लू-मनाली में शूटिंग कर रही थी. मेरे पिताजी होटल में फोन करने की कोशिश कर रहे थे. सेट पर मौजूद लोग मुझे देखकर हैरान थे, क्योंकि उन्हें खबर मिली थी कि मेरी गोली मारकर हत्या हो गई है.'

शिल्पा शिरोडकर की ‘गोली मारकर हत्या’?

जब शिल्पा शूटिंग के बाद अपने होटल के कमरे में लौटीं, तो उन्हें 20-25 मिस्ड कॉल्स मिले. उनके माता-पिता और रिश्तेदार चिंतित थे, क्योंकि एक अखबार ने हेडलाइन छाप दी थी, 'शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या.' इस अफवाह ने उनके परिवार में अफरा-तफरी मचा दी थी. बाद में फिल्म मेकर ने खुलासा किया कि यह फिल्म के प्रमोशन के लिए एक सुनियोजित स्टंट था.

अफवाहों पर कैसा था शिल्पा का रिएक्शन

शिल्पा ने इस प्रमोशन रणनीति पर अपना रिएक्शन साझा करते हुए कहा, 'जब मुझे बताया गया कि यह एक प्रमोशन रणनीति थी, तो मैंने कहा, ‘ठीक है.’ हां, यह थोड़ा ज्यादा हो गया. उस समय पीआर जैसी कोई चीज नहीं थी. हमें कुछ पता ही नहीं था. मुझे सबसे आखिर में पता चला कि ऐसा कुछ होने वाला है. उस दौर में किसी से अनुमति लेने का रिवाज नहीं था.' उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली, इसलिए वह इस स्टंट से ज्यादा नाराज नहीं थीं.

1990 के दशक में बॉलीवुड में प्रमोशन के तरीके आज की तरह व्यवस्थित नहीं थे. सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग का अभाव होने के कारण फिल्म मेकर अखबारों, पोस्टरों, और इस तरह के सनसनीखेज स्टंट्स पर निर्भर थे. ‘रघुवीर’ के इस प्रमोशन स्टंट ने भले ही उस समय सुर्खियां बटोरीं, लेकिन इसने शिल्पा और उनके परिवार को भावनात्मक रूप से परेशान भी किया.