सफेद साड़ी वाली मंदाकिनी का रोल करना चाहती थीं दीपिका चिखलिया, पढ़िए कहां हो गई चूक
शानदार अदाकारा और टीवी की सीता दीपिका चिखलिया ने बताया कि राज कपूर की फिल्म राम गंगा तेरी मैली मंदाकिनी का रोल गंगा पहले उन्हें ऑफर हुआ था और वो इस रोल को करना चाहती थीं.
Dipika Chikhlia: शानदार अदाकारा और टीवी की सीता कही जाने वाली दीपिका चिखलिया को तो आप सब जानते होंगे. इन्होंने सीता का रोल अदा कर लोगों के दिल में जगह बनाई. दीपिका अगर आज कहीं चली जाए तो लोग उनको देखते ही श्रद्धा से सिर झुका लेते हैं. अभी हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने करियर को लेकर एक खुलासा किया और उन्होंने बताया कि वह राज कपूर की फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली हो गई' में मंदाकिनी का रोल अदा करना चाहती थीं.
एक्ट्रेस ने बताया कि उनको उस वक्त ये रोल उनकी उम्र की वजह से नहीं मिली जिसके बाद Dipika Chikhlia को काफी बुरा लगा लेकिन बाद में फिल्म देखने के बाद उन्होंने इसको भगवान की कृपा समझी. दीपिका चिखलिया ने बताया कि पहले उनको रोल मिल रहे थे लेकिन वह फिल्मों में एक्टिंग करना चाहती थी.
राज कपूर के साथ ये फिल्म करना चाहती थीं दीपिका
छोटे-मोटे रोल से एक्ट्रेस खुश नहीं थी. दीपिका ने बताया कि उनके पिता के एक फ्रेंड ने बताया कि राज कपूर को एक नए चेहरे की तलाश में हैं और ये सुनते ही दीपिका Raj Kapoor से मिलने पहुंच गई थीं और उनसे इस रोल के लिए बोला.
दीपिका ने आगे बताया कि जब वो राज कपूर से मिली तो उन्होंने उनकी उम्र पूछी तो उन्होंने बताया कि 17 साल है. राज कपूर ने कहा इस रोल के लिए तुम बहुत छोटी हो. इसके बाद एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह फिल्म रिलीज होने के बाद अपनी मां के साथ देखने गई तो उनके होश उड़ गए. मैंने सोचा अच्छा हुआ ये बात आगे नहीं बढ़ी नहीं तो मैं इस रोल के लिए कैसे मना करती. दीपिका ने बताया कि अगर मैं ये फिल्म करती तो कभी रामायण नहीं कर पाती.