'किस्से, कहानियां अधूरे इश्क के ही होते है...', कार्तिक-अनन्या की केमिस्ट्री ने जीता दिल, 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का ट्रेलर आउट
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का ट्रेलर आज 18 दिसंबर को रिलीज हो गया है. धर्मा प्रोडक्शंस और नमाह पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का ट्रेलर देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं.
बॉलीवुड के फैंस के लिए क्रिसमस से पहले बड़ा तोहफा मिला है. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का ट्रेलर आज 18 दिसंबर को रिलीज हो गया है. धर्मा प्रोडक्शंस और नमाह पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का ट्रेलर देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं.
ट्रेलर में कार्तिक और अनन्या की खट्टी-मिठी नोक-झोंक, रोमांटिक मोमेंट्स और मजेदार डायलॉग्स ने सबका दिल जीत लिया. ट्रेलर की शुरुआत एक मजेदार लाइन से होती है – "किस्से, कहानियां, चर्चे, अधूरे इश्क के ही होते हैं...". कार्तिक आर्यन रे नाम के किरदार में एक चुलबुले, मम्मा बॉय लड़के बने हैं, जो आत्मविश्वास से भरा है.
'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का ट्रेलर आउट
वहीं अनन्या पांडे रूमी के रोल में हैं – एक होपलेस रोमांटिक लड़की, जो 2025 के हुकअप कल्चर में 90s स्टाइल की सच्ची लव स्टोरी ढूंढ रही है. दोनों की मुलाकात एक ट्रिप पर होती है, जहां शुरू में झगड़े होते हैं, लेकिन धीरे-धीरे प्यार पनपता है. ट्रेलर में क्रोएशिया की खूबसूरत लोकेशंस पर शूट किए गए सीन्स कमाल के लग रहे हैं. समुद्र किनारे रोमांटिक वॉक, डांस और इमोशनल मोमेंट्स देखकर लगता है कि यह फिल्म दिल छू लेगी.
कार्तिक की कॉमिक टाइमिंग फिर से धमाकेदार है, जबकि अनन्या की क्यूटनेस और नेचुरल एक्टिंग स्क्रीन पर जादू बिखेर रही है. दोनों की केमिस्ट्री इतनी नेचुरल है कि लगता है वे रियल लाइफ में भी परफेक्ट कपल हैं. 'पति पत्नी और वो' के बाद यह उनकी दूसरी फिल्म है और फैंस कह रहे हैं कि यह जोड़ी ब्लॉकबस्टर देने वाली है.
कार्तिक-अनन्या की केमिस्ट्री ने जीता दिल
फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर समीर विद्वांस ने निर्देशित किया है, जो 'सत्यप्रेम की कथा' के लिए मशहूर हैं. प्रोड्यूसर्स हैं करण जौहर और उनकी टीम. सपोर्टिंग कास्ट में नीना गुप्ता (कार्तिक की मां), जैकी श्रॉफ (अनन्या के पिता), टीकू तलसानिया जैसे दिग्गज हैं, जो फैमिली ड्रामा को और मजेदार बनाएंगे.
ट्रेलर में फैमिली प्रेशर और सेल्फ-डिस्कवरी की झलक भी मिलती है, जो कहानी को गहराई देती है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर वायरल हो रहा है. गाने पहले से ही हिट हैं और ट्रेलर देखकर एक्साइटमेंट डबल हो गई है. फिल्म 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस पर थिएटर्स में रिलीज हो रही है.