TRP Report Week 28: बार्क ने आज टीआरपी रिपोर्ट वीक 28 की लिस्ट जारी कर दी है और इस बार टॉप टीवी शोज की रेस में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. पिछले चार हफ्तों से टॉप पर काबिज 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस बार पहले पायदान से खिसक गया है. राजन शाही का पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने बाजी मारते हुए पहला स्थान हासिल किया है. इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में कई चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिले हैं.
टीआरपी में बड़ा उलटफेर
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने 2.3 टीवीआर के साथ टॉप स्पॉट हासिल किया. समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर इस शो की कहानी में अभिरा और अरमान के इर्द-गिर्द चल रहा ड्रामा दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. शो में अभिरा की शादी और अरमान की जलन ने दर्शकों को बांधे रखा. वहीं 'अनुपमा' इस बार दूसरे स्थान पर रही, जिसने 2.0 टीवीआर स्कोर किया. रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो में अनुपमा और राही की टक्कर ने दर्शकों का ध्यान खींचा, लेकिन यह टॉप स्पॉट छूने से चूक गया.
'तारक मेहता' हुआ पीछे
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' तीसरे स्थान पर खिसक गया, जिसका टीवीआर 1.9 रहा. भूतनी ट्रैक के बावजूद शो अपनी पुरानी चमक खोता नजर आया. दूसरी ओर 'लाफ्टर शेफ्स 2' ने सबको चौंकाते हुए टॉप 5 में जगह बनाई, जिसका टीवीआर 1.6 रहा. इस शो का मजेदार कॉन्सेप्ट दर्शकों को खूब हंसा रहा है. 'मंगल लक्ष्मी' और 'झनक' ने भी 1.5 और 1.4 टीवीआर के साथ अच्छा परफॉर्म किया है.
'बड़े अच्छे लगते हैं' का नया सीजन नहीं कर पाया इंप्रेस?
हालांकि 'बड़े अच्छे लगते हैं' का नया सीजन दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाम रहा और इसका टीवीआर 1.2 रहा. 'सीआईडी 2' ने ठीक-ठाक परफॉर्म किया, लेकिन इसके चैनल की ओवरऑल रेटिंग्स कमजोर रहीं. स्टार प्लस ने छह शोज के साथ टीआरपी लिस्ट में दबदबा बनाए रखा, जबकि कलर्स और सोनी सब को तीन और एक शो के साथ जगह मिली. यह हफ्ता टीवी शोज की रेस में नए ट्विस्ट्स और दर्शकों की बदलती पसंद को दर्शाता है.