TRP Report Week 22: 'अनुपमा' ने टीआरपी में फिर मारी बाजी, 'ये रिश्ता...' और 'उड़ने की आशा' ने बनाई टॉप 3 में जगह, देखें रिपोर्ट

टीआरपी रिपोर्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. इस हफ्ते के टॉप 5 शोज की रैंकिंग में कुछ नए मोड़ आए हैं. अनुपमा ने एक बार फिर टॉप पोजीशन हासिल की, जबकि ये रिश्ता क्या कहलाता है और उड़ने की आशा ने दूसरा और तीसरा स्थान बरकरार रखा.

Imran Khan claims
social media

TRP Report Week 22: हिंदी टीवी सीरियल्स की ताजा टीआरपी रिपोर्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. इस हफ्ते के टॉप 5 शोज की रैंकिंग में कुछ नए मोड़ आए हैं. अनुपमा ने एक बार फिर टॉप पोजीशन हासिल की, जबकि ये रिश्ता क्या कहलाता है और उड़ने की आशा ने दूसरा और तीसरा स्थान बरकरार रखा. चौथे और पांचवें स्थान पर नए बदलाव देखे गए, जहां तारक मेहता का उल्टा चश्मा  ने धमाकेदार एंट्री मारी. वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' इस बार टॉप 20 से बाहर हो गया. आइए जानते हैं इस हफ्ते की टीआरपी रेस का हाल...

अनुपमा: नंबर 1 पर कब्जा

रूपाली गांगुली का शो अनुपमा दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. इस हफ्ते 2.5 रेटिंग के साथ शो ने पहला स्थान हासिल किया. अनुपमा और प्रेम-राही की शादी का ड्रामा दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. नए ट्विस्ट्स ने शो को और रोमांचक बना दिया.

YRKKH और उड़ने की आशा: टॉप 3 में बरकरार

ये रिश्ता क्या कहलाता है ने 2.2 रेटिंग के साथ दूसरा स्थान बरकरार रखा. अभिरा और अरमान की कहानी में आए नए मोड़, जैसे अभिर-चारु की शादी, दर्शकों को बांधे रख रहे हैं. वहीं, उड़ने की आशा ने 2.2 रेटिंग के साथ तीसरा स्थान पाया. सचिन और सायली की केमिस्ट्री दर्शकों को लुभा रही है.

TMKOC की वापसी, जादू तेरी नजर की एंट्री

तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने इस हफ्ते चौथा स्थान हासिल किया. टप्पू और सोनू की शादी का ट्रैक दर्शकों को खूब हंसा रहा है, जिसने शो को 2.0 रेटिंग दिलाई. पांचवें स्थान पर नया शो जादू तेरी नजर आया, जिसकी सुपरनैचुरल कहानी ने 1.9 रेटिंग के साथ दर्शकों का ध्यान खींचा.

GHKKPM का खराब प्रदर्शन

गुम है किसी के प्यार में इस हफ्ते टॉप 20 से बाहर हो गया. सावी की वापसी और नए किरदारों के बावजूद शो 1.0 मिलियन इंप्रेशंस ही जुटा सका. दर्शकों का रुझान कम होने से शो को झटका लगा है.

क्या है टीआरपी का मतलब?

टीआरपी (टेलीविजन रेटिंग पॉइंट) दर्शकों की संख्या और शो की लोकप्रियता को दर्शाता है. अनुपमा और YRKKH जैसे शोज की मजबूत कहानी ने उन्हें टॉप पर रखा है. अब देखना है कि अगले हफ्ते कौन सा शो बाजी मारेगा.

India Daily