स्पिरिट ही नहीं इस फिस्म से भी तृप्ति डिमरी ने काटा दीपिका पादुकोण का पत्ता! प्रोमो ने खोला सालों पुराना राज
विशाल भारद्वाज की फिल्म ओ रोमियो के प्रोमो के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या तृप्ति डिमरी ने इस प्रोजेक्ट में दीपिका पादुकोण को रिप्लेस किया है. फिल्म की कहानी और पुराने प्रोजेक्ट से इसके कनेक्शन ने नई बहस छेड़ दी है.
मुंबई: शनिवार को डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की नई फिल्म 'ओ रोमियो' का प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में मेकर्स ने साफ किया कि फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. जैसे ही यह लाइन सामने आई सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया. कई लोगों ने अनुमान लगाया कि यह कहानी अंडरवर्ल्ड से जुड़ी चर्चित शख्सियतों पर आधारित हो सकती है.
फिल्म में लीड रोल में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी नजर आने वाले हैं. शाहिद फिल्म में उस्तारा नाम का किरदार निभा रहे हैं जबकि तृप्ति के किरदार का नाम अफशा बताया गया है.
पुराने प्रोजेक्ट से जुड़ा कनेक्शन
यह पूरा मामला तब और दिलचस्प हो गया जब दर्शकों को साल 2018 की एक अधूरी फिल्म याद आई. उस वक्त विशाल भारद्वाज एक फिल्म की तैयारी कर रहे थे जिसमें इरफान खान और दीपिका पादुकोन लीड रोल में थे. उस फिल्म में इरफान के किरदार का नाम उस्तारा और दीपिका के किरदार का नाम अफशान बताया गया था.
अब ओ रोमियो में किरदारों के नाम और बैकग्राउंड काफी हद तक उसी अधूरे प्रोजेक्ट से मेल खाते दिख रहे हैं. इसी वजह से यह सवाल उठने लगा कि क्या यह उसी कहानी का नया रूप है और क्या तृप्ति डिमरी ने यहां दीपिका को रिप्लेस किया है.
क्यों नहीं बन पाई इरफान और दीपिका की फिल्म
साल 2018 में विशाल भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट साझा कर बताया था कि वह अपनी फिल्म को पोस्टपोन कर रहे हैं. उस समय इरफान खान पीलिया से जूझ रहे थे और उन्हें आराम की जरूरत थी. वहीं दीपिका पादुकोण को पीठ से जुड़ी समस्या थी जो फिल्म की शूटिंग के लिए बड़ी चुनौती बन रही थी.
विशाल भारद्वाज ने तब यह भी कहा था कि दोनों कलाकारों के लुक टेस्ट शानदार आए थे और यह फिल्म दर्शकों के लिए बिल्कुल नया अनुभव लेकर आने वाली थी. हालांकि हालात ऐसे बने कि यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ सका.
स्पिरिट में दीपिका की जगह तृप्ति
पिछले साल एक और फिल्म को लेकर काफी चर्चा रही. स्पिरिट में पहले दीपिका पादुकोण के होने की खबरें थीं. लेकिन वर्क शिफ्ट को लेकर मतभेद के कारण वह प्रोजेक्ट से बाहर हो गईं. इसके बाद फिल्म के मेकर्स ने फीमेल लीड के तौर पर तृप्ति डिमरी को साइन किया. यह फिल्म संदिर रेड्डी वांगा के निर्देशन में बन रही है और इसका पहला लुक एक जनवरी दो हजार छब्बीस को रिलीज किया गया था.
तृप्ति ने दो बार किया दीपिका को रिप्लेस?
इन दोनों फिल्मों को देखकर यह कहना आसान हो गया है कि तृप्ति डिमरी दीपिका पादुकोण की जगह ले रही हैं. हालांकि सच्चाई यह है कि दोनों प्रोजेक्ट अलग अलग परिस्थितियों में बने हैं. ओ रोमियो किसी रिप्लेसमेंट का नतीजा नहीं बल्कि एक नई फिल्म है. वहीं स्पिरिट में कास्टिंग बदलाव प्रोडक्शन कारणों से हुआ.