Bigg Boss 19 IND Vs SA

ड्रग्स मामले में विवाद के बीच रैपर ट्रैविस स्कॉट के कॉन्सर्ट में झूमते दिखे ओरी, डांस करते हुए इंफ्लुएंसर का वीडियो वायरल

ट्रैविस स्कॉट का मुंबई कॉन्सर्ट शहर में चर्चा का विषय बन गया है. हालांकि ज़्यादातर सेलिब्रिटी इसमें शामिल नहीं हुए, लेकिन ओरी अपने दोस्तों के साथ वहां मौजूद थे. ड्रग केस विवाद के बीच कॉन्सर्ट का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

X
Antima Pal

अमेरिकी रैपर ट्रैविस स्कॉट का मुंबई कॉन्सर्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ यह लाइव शो जबरदस्त एनर्जी से भरा था. फैंस की भीड़, लाइट्स और ट्रैविस का दमदार परफॉर्मेंस देखते ही बनता था. लेकिन इस कॉन्सर्ट में सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रहे हैं सोशल मीडिया के मशहूर इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी.

ओरी अपने दोस्तों के साथ कॉन्सर्ट में पहुंचे और खूब मस्ती करते नजर आए. वह ट्रैविस स्कॉट के हिट गानों पर झूमते-थिरकते दिखे. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूरी तरह बेफिक्र होकर डांस कर रहे हैं. वीडियो में ओरी के चारों तरफ उनके बॉडीगार्ड्स भी दिखाई दे रहे हैं. खास बात यह है कि बॉडीगार्ड्स ने काले हुडी पहने हुए थे, जिनके पीछे बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था – 'ORRY GUARD'

यह सीन देखकर फैंस हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. हालांकि इस वक्त ओरी की यह बेफिक्री लोगों को हैरान भी कर रही है. वजह है एक बड़ा ड्रग्स केस! खबरों के मुताबिक मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने ओरी को 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में तलब किया है. उन्हें गुरुवार सुबह 10 बजे घाटकोपर यूनिट में पेश होने के लिए कहा गया था. लेकिन ओरी ने अभी पेश होने से मना कर दिया है और 25 नवंबर के बाद का समय मांगा है. ऐसे में जब पूरा देश इस केस पर नजर टिकाए हुए है, ओरी का कॉन्सर्ट में इतने चिल मोड में डांस करना लोगों को अजीब लग रहा है. 

सोशल मीडिया पर कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ उनकी टाइमिंग पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'केस चल रहा है और पार्टी फुल ऑन!' वहीं दूसरे ने मजाक में कहा, 'Orry Guard तो छोड़ो, अब Orry को खुद गार्ड की जरूरत पड़ेगी.' फिलहाल ओरी ने इस पूरे मामले पर अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. उनका वायरल वीडियो देखकर लग तो यही रहा है कि वह किसी भी टेंशन से दूर सिर्फ मजे ले रहे हैं.