menu-icon
India Daily

टाइगर श्रॉफ की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आकांक्षा ने दिवाली पार्टी में लूटी सारी महफिल, देखें तस्वीरें

टाइगर श्रॉफ अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी अक्सर चर्चा का विषय बनती है. दिशा पाटनी से ब्रेकअप के बाद, टाइगर का नाम साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस आकांक्षा शर्मा के साथ जोड़ा गया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
akanksha
Courtesy: x

टाइगर श्रॉफ अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी अक्सर चर्चा का विषय बनती है. दिशा पाटनी से ब्रेकअप के बाद, टाइगर का नाम साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस आकांक्षा शर्मा के साथ जोड़ा गया. अब, आकांक्षा का लेटेस्ट लुक दिवाली पार्टी में सबका ध्यान आकर्षित कर रहा है.

आकांक्षा को हाल ही में अंशुल गर्ग की दिवाली पार्टी में देखा गया, जहां उन्होंने खूबसूरत लहंगा पहना हुआ था. उनका देसी लुक और गहरी चोली ने सभी की नजरें खींच लीं. इस लहंगे की कीमत लगभग 1,35,000 रुपये है, जो फेमस डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक द्वारा डिजाइन किया गया है.

आकांक्षा का लहंगा

आकांक्षा का लहंगा मस्टर्ड येलो बेस कलर में है, जिसमें बहुरंगी प्रिंटेड फ्लावर डिजाइन हैं. इसकी हाफ थर्ड स्लीव्स चोली पर भी खूबसूरत बूटियां का काम किया गया है. आकांक्षा ने अपने लुक को मैचिंग दुपट्टे के साथ बैक साइड से कैरी किया, जिससे उनका पूरा आउटफिट शानदार नजर आया.

हसीना ने अपने लुक को गोल्ड जूलरी के साथ और भी आकर्षक बना दिया है. उनका चोकर स्टाइल हार और मैचिंग ईयररिंग्स लुक में चार चांद लगा रहे हैं. प्लेन लाल चूड़ियों ने भी उनके लुक को खूबसूरत बना दिया. 

आकांक्षा की अदाएं और कातिलाना पोज सभी को दीवाना बना रहे थे, जिससे बॉलीवुड की अन्य हसीनाएं भी फीकी लग रही थीं. उनके इस लुक ने साबित कर दिया कि वह सिर्फ टाइगर श्रॉफ की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ही नहीं, बल्कि एक स्टाइल आइकन भी हैं.

इस तरह, आकांक्षा शर्मा ने दिवाली पार्टी में अपने लुक से सभी का दिल जीत लिया है, और उनके फैंस अब उनकी हर नई तस्वीर का इंतजार कर रहे हैं.