Krishna Janmashtami 2025

Thug Life Box Office Collection Day 6: कमल हासन की 'ठग लाइफ' की 6 दिनों में ही हालत हुई पस्त! कलेक्शन देख लगेगा झटका

'ठग लाइफ' में कमल हासन के साथ तृषा कृष्णन, सिलंबरासन टीआर, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजू जॉर्ज, अली फजल और रोहित सराफ जैसे सितारे हैं. यह फिल्म मणिरत्नम और कमल हासन की 38 साल बाद दूसरी साथ में फिल्म है, जिसने उनकी 1987 की क्लासिक 'नायिकन' के बाद काफी उम्मीदें जगाई थीं.

Imran Khan claims
social media

Thug Life Box Office Collection Day 6: कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन भी रफ्तार पकड़ने में नाकाम रही. मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस गैंगस्टर ड्रामा ने 10 जून को महज 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की, जो इसकी अब तक की सबसे कम कमाई है. सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने छह दिनों में भारत में कुल 40.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो इसके 200 करोड़ के भारी-भरकम बजट की तुलना में निराशाजनक है.

कमल हासन की 'ठग लाइफ' की 6 दिनों में ही हालत हुई पस्त! 

'ठग लाइफ' में कमल हासन के साथ तृषा कृष्णन, सिलंबरासन टीआर, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजू जॉर्ज, अली फजल और रोहित सराफ जैसे सितारे हैं. यह फिल्म मणिरत्नम और कमल हासन की 38 साल बाद दूसरी साथ में फिल्म है, जिसने उनकी 1987 की क्लासिक 'नायिकन' के बाद काफी उम्मीदें जगाई थीं. कहानी रंगराय शक्तिवेल की है, जो दिल्ली का एक खूंखार माफिया सरगना है और अपने भाई और पाले हुए बेटे की गद्दारी के बाद बदला लेने की राह पर निकलता है. 

कमजोर स्क्रिप्ट ने दर्शकों को किया निराश

ए.आर. रहमान का संगीत और रवि के. चंद्रन की सिनेमैटोग्राफी ने फिल्म को भव्य बनाया, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट और धीमी गति ने दर्शकों को निराश किया. फिल्म ने पहले दिन 15.5 करोड़ रुपये के साथ ठीक शुरुआत की, लेकिन दूसरे दिन 53% की गिरावट के साथ 7.15 करोड़ पर आ गई. तीसरे और चौथे दिन मामूली सुधार के बाद, पांचवें और छठे दिन कमाई तेजी से गिरी. तमिल वर्जन ने सबसे ज्यादा कमाई की, जबकि हिंदी और तेलुगु वर्जन को दर्शक ही नहीं मिले. कर्नाटक में कमल हासन के कन्नड़ भाषा पर विवादित बयान के कारण फिल्म का बैन होना भी बड़ा झटका रहा, जिससे अनुमानित 35-40 करोड़ का नुकसान हुआ है. 

'ठग लाइफ' को 'हाउसफुल 5' से मिली टक्कर

'हाउसफुल 5' जैसी फिल्मों से टक्कर और मिक्स रिव्यू ने 'ठग लाइफ' की मुश्किलें बढ़ाईं. अब खबरें हैं कि फिल्म अब चार हफ्तों में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है, जो पहले आठ हफ्तों की योजना से जल्दी है. कमल हासन के प्रशंसक निराश हैं, क्योंकि यह उनकी लगातार दूसरी फ्लॉप फिल्म है, 'इंडियन 2' के बाद. अब सबकी नजर इस पर है कि क्या यह फिल्म विदेशी बाजारों में कुछ कमाल दिखा पाएगी.

India Daily