प्रभास की एक्टिंग दमदार, लेकिन कहानी बेहद कमजोर! दर्शकों के दिलों में खरी नहीं उतर पाई 'द राजा साब'? पढ़ें X रिव्यू

प्रभास फैंस फिल्म को वन-टाइम वॉच बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे औसत या नीचे का बता रहे हैं. फैमिली ऑडियंस के लिए कुछ पॉजिटिव बातें हैं, जैसे इमोशंस और एंटरटेनमेंट के कुछ मोमेंट्स. फिल्म की ओपनिंग अच्छी बताई जा रही है, लेकिन वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करेगी सफलता. अगर आप प्रभास के फैन हैं, तो थिएटर में उनकी परफॉर्मेंस देखने जा सकते हैं, लेकिन हाई एक्सपेक्टेशंस रखकर नहीं.

x
Antima Pal

मुंबई: सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' आज 9 जनवरी 2026 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह फिल्म एक हॉरर-फैंटसी कॉमेडी है, जिसे मारुति ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, बोमन ईरानी और अन्य कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं.

प्रभास की एक्टिंग दमदार, लेकिन कहानी बेहद कमजोर! 

संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई यह फिल्म फैन्स के बीच काफी चर्चा में थी, लेकिन अब पहले शो के बाद X पर दर्शकों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. ज्यादातर यूजर्स प्रभास की एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन कहानी, स्क्रीनप्ले और VFX को लेकर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है.

दूसरे ने इसे 'डिजास्टर' कहते हुए लिखा- 'प्रभास सुस्त लगे, लव ट्रैक पूरी तरह फ्लॉप. थमन का म्यूजिक ठीक-ठाक, लेकिन कुल मिलाकर निराशाजनक.' कुछ ने कहा कि पहला हाफ धीमा है, जबकि सेकंड हाफ में थोड़ा सुधार आता है, लेकिन क्लाइमेक्स कन्फ्यूजिंग और लंबा है. कॉमेडी भी सिर्फ कुछ सीन्स में ही हिट हुई. 

कुल मिलाकर रिव्यू मिक्स्ड हैं. फिल्म पार्ट-2 की भी घोषणा हो चुकी है, जो अलग कहानी पर बेस्ड होगी. देखते हैं बॉक्स ऑफिस पर यह कितना कमाल दिखाती है.