'द राजा साब' की स्क्रीनिंग के दौरान फैंस ने उतारी आरती, जलाए पटाखे, थिएटर में लगी आग; सामने आया वीडियो
प्रभास की फिल्म द राजा साब की रिलीज पर जबरदस्त जश्न देखने को मिला, लेकिन ओडिशा के एक थिएटर में आतिशबाजी के कारण आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया.
नई दिल्ली: कई बार टलने के बाद प्रभास अभिनीत फिल्म द राजा साब आखिरकार 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. रिलीज के पहले ही दिन देशभर में प्रभास के फैंस का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. सुबह के शो से ही थिएटरों के बाहर भारी भीड़ जुट गई. इसी उत्साह के बीच ओडिशा के एक सिनेमाघर में जश्न खतरनाक मोड़ ले बैठा, जब स्क्रीन के सामने आग लग गई और अफरा-तफरी मच गई.
द राजा साब के पहले दिन के शो किसी त्योहार से कम नहीं लगे. कई सिनेमाघरों में फैंस ने ढोल-नगाड़ों के साथ फिल्म का स्वागत किया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि प्रभास की एंट्री, गानों और मगरमच्छ वाले सीन के दौरान दर्शक सीटों से खड़े होकर नारे लगा रहे थे और कंफेटी उड़ा रहे थे.
ओडिशा के थिएटर में आग की घटना
जश्न के दौरान ओडिशा के एक थिएटर में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. कुछ फैंस फिल्म के दौरान आरती की थाली लेकर अंदर पहुंचे और स्क्रीन के सामने दीप जलाने लगे. इसी दौरान आग भड़क उठी. वीडियो में दिखा कि लोग आग बुझाने की कोशिश करते हुए घबराकर बाहर की ओर भागने लगे. राहत की बात यह रही कि किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल
इस घटना के बाद सिनेमाघरों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. फिल्मी सितारों के प्रति दीवानगी कई बार सीमा लांघ जाती है. थिएटर में आग लगने की घटना ने यह साफ कर दिया कि इस तरह के जश्न जानलेवा साबित हो सकते हैं. प्रशासन और थिएटर प्रबंधन से सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग उठने लगी है.
द राजा साब एक फैंटेसी थ्रिलर फिल्म है, जिसमें प्रभास कॉमेडी और मास एंटरटेनर अवतार में नजर आए हैं. फिल्म में संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार और बोमन ईरानी अहम भूमिकाओं में हैं. प्रभास के फैंस लंबे समय बाद उन्हें इस अंदाज में देखकर काफी उत्साहित नजर आए.
मेकर्स का बयान और शुरुआती प्रतिक्रिया
फिल्म देखने के बाद कुछ दर्शकों ने ट्रेलर के सीन गायब होने को लेकर सवाल उठाए. इस पर हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मेकर्स ने बताया कि प्रभास के पुराने लुक वाले नए सीन जोड़े गए हैं. वहीं शुरुआती समीक्षाओं में फिल्म की कॉमेडी की तारीफ हुई, लेकिन कहानी में गहराई की कमी भी बताई गई.