माथे पर तिलक और चेहरे पर चोट के निशान, 'द केरल स्टोरी 2' का खौफनाक मोशन पोस्टर आया सामने
'द केरल स्टोरी 2' का खौफनाक मोशन पोस्टर सामने आ गया है. जिसमें तीन लड़कियों के माथे पर तिलक और चेहरे पर चोट के निशान दिख रहे हैं. इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस के बीच फिल्म को देखने की बेसब्री बढ़ गई है.
मुंबई: 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और विवादों के बीच भी 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. इस फिल्म को बेस्ट डायरेक्शन और बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिले थे. अब इसके सीक्वल की घोषणा हो चुकी है, जो दर्शकों में काफी उत्सुकता पैदा कर रही है.
'द केरल स्टोरी 2' का खौफनाक मोशन पोस्टर आया सामने
निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और सनशाइन पिक्चर्स लिमिटेड ने फिल्म का आधिकारिक टाइटल 'बियॉन्ड द केरल स्टोरी' घोषित किया है. यह सीक्वल पहली फिल्म से आगे की कहानी लेकर आ रहा है, जो अब सिर्फ केरल तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि पूरे भारत के विभिन्न हिस्सों की सच्ची घटनाओं और पीड़ितों की आवाज पर आधारित होगी. मेकर्स का कहना है कि इस बार कहानी और गहरी है, दर्द और ज्यादा है.
फिल्म का मोशन पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है, जो काफी खौफनाक और प्रभावशाली है. पोस्टर में कुछ लड़कियों के चेहरे दिखाए गए हैं, जिनके माथे पर तिलक लगा है जो धीरे-धीरे धुल रहा है. उनके चेहरे पर दहशत साफ नजर आ रही है, साथ ही चोट के निशान भी हैं. यह दृश्य दिल दहला देने वाला है और दर्शकों को फिल्म की गंभीरता का अंदाजा देता है. मोशन पोस्टर पर लिखा है- 'उन्होंने कहा यह सिर्फ एक कहानी है. उन्होंने इसे चुप कराने की कोशिश की. बदनाम करने की कोशिश की. लेकिन सच्चाई रुकी नहीं. क्योंकि कुछ कहानियां कभी खत्म नहीं होतीं. इस बार कहानी और गहराई तक जाती है. इस बार दर्द और भी ज्यादा है.'
फिल्म का टीजर जल्द रिलीज होने की उम्मीद
यह मोशन पोस्टर सनशाइन पिक्चर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया. फिल्म का टीजर जल्द रिलीज होने की उम्मीद है, जो और ज्यादा डिटेल्स सामने लाएगा. फिल्म को कमाख्या नारायण सिंह निर्देशित कर रहे हैं, जो नेशनल अवॉर्ड विनर हैं. को-प्रोड्यूसर आशिन ए शाह हैं. इस सीक्वल में नई चेहरों को मुख्य भूमिका मिली है, जिनके परफॉर्मेंस को रियल और ऑर्गेनिक बताया जा रहा है. पिछली फिल्म की तरह ही यह भी सच्ची घटनाओं से प्रेरित होगी, लेकिन स्केल बड़ा और कहानी ज्यादा प्रभावशाली होगी.
27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'द केरल स्टोरी 2'
फिल्म 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मेकर्स को उम्मीद है कि यह 2026 की सबसे बड़ी और चर्चित फिल्मों में से एक बनेगी. पहली फिल्म की सफलता और विवादों को देखते हुए, इस सीक्वल से भी काफी बवाल मचने की संभावना है. दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.