The Bengal Files VS Baaghi 4: 'बागी 4' ने उठाया रविवार का फायदा, 'द बंगाल फाइल्स' का हुआ ऐसा हाल, देखें किसने कितना कमाया?

'बागी 4' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. तीसरे दिन यह फिल्म विवेक अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स' को पीछे छोड़ते हुए जबरदस्त कमाई के साथ आगे निकल गई है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार 'बागी 4' ने रविवार को 9.49 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके साथ इसकी तीन दिन की कुल कमाई 30.74 करोड़ रुपये हो गई है.

social media
Antima Pal

The Bengal Files VS Baaghi 4 Box Office Collection Day 3: टाइगर श्रॉफ की एक्शन से भरपूर फिल्म 'बागी 4' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. तीसरे दिन यह फिल्म विवेक अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स' को पीछे छोड़ते हुए जबरदस्त कमाई के साथ आगे निकल गई है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार 'बागी 4' ने रविवार को 9.49 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके साथ इसकी तीन दिन की कुल कमाई 30.74 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं 'द बंगाल फाइल्स' ने तीसरे दिन 2.67 करोड़ रुपये कमाए और इसकी दो दिन की कुल कमाई 6.57 करोड़ रुपये रही.

'बागी 4' का निर्देशन ए. हर्ष ने किया है और यह फिल्म टाइगर श्रॉफ के किरदार रॉनी को पहले से कहीं ज्यादा बेकाबू और खतरनाक अंदाज में पेश करती है. फिल्म में टाइगर के दमदार एक्शन सीक्वेंस और स्टंट्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. यह फिल्म एक्शन प्रेमियों के लिए एकदम सटीक है, जिसमें टाइगर ने अपने फैंस को निराश नहीं किया. 'बागी' फ्रैंचाइजी की यह चौथी कड़ी अपने तीव्र एक्शन और रोमांच के लिए चर्चा में है.

'द बंगाल फाइल्स' का हुआ ऐसा हाल

दूसरी ओर, विवेक अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स' एक ऐतिहासिक ड्रामा है, जो 1946 के कलकत्ता दंगों और नोआखाली दंगों की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म भारतीय इतिहास के एक कम चर्चित अध्याय को दर्शाती है. पहले दिन 1.75 करोड़ और शनिवार को 2.15 करोड़ की कमाई के बाद फिल्म ने तीसरे दिन थोड़ा बेहतर परफॉर्म किया, लेकिन यह 'बागी 4' की तुलना में काफी पीछे रही.

दोनों फिल्मों की यह जंग अभी होगी और भी दिलचस्प

'बागी 4' की तुलना में 'द बंगाल फाइल्स' का कलेक्शन भले ही कम हो, लेकिन दोनों फिल्में अपने-अपने दर्शक वर्ग को आकर्षित कर रही हैं. जहां 'बागी 4' एक्शन और मसाला फिल्मों के शौकीनों को लुभा रही है, वहीं 'द बंगाल फाइल्स' इतिहास और गंभीर विषयों में रुचि रखने वाले दर्शकों के लिए एक बेहतरीन पेशकश है. बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों की यह जंग अभी और दिलचस्प होने वाली है.