Bigg Boss 19

The Bengal Files: ‘कश्मीर के हालात बंगाल से बेहतर’, ‘बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर रोके जाने पर भड़की एक्ट्रेस ने बवाल पर दिया तीखा रिएक्शन

The Bengal Files Row: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का कोलकाता में ट्रेलर लॉन्च पुलिस ने रोक दिया. इस पर एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने कड़ा सवाल उठाते हुए कहा, 'क्या कश्मीर के हालात बंगाल से बेहतर हैं?' फिल्म 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी.

Social Media
Babli Rautela

The Bengal Files Row: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ पर विवाद शुरू हो गया है. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च शनिवार को कोलकाता में होना था, लेकिन कार्यक्रम को पुलिस ने बीच में ही रोक दिया. इस घटना के बाद एक्ट्रेस और निर्माता पल्लवी जोशी ने अपना तीखा रिएक्शन दिया और कहा कि इस फिल्म का बनना बेहद जरूरी था.

पल्लवी जोशी, जो फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ निर्माता भी हैं, ने कार्यक्रम में कहा, 'ये सब देखकर तो लगता है कि ‘द बंगाल फाइल्स’ का बनना बहुत जरूरी था. हम कश्मीर गए थे, वहां हमारे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ. क्या कश्मीर के हालात बंगाल से बेहतर हैं? अब तो मैं चाहती हूं कि हर कोई यह फिल्म जरूर देखे.' उनके इस बयान ने राजनीतिक और सामाजिक बहस को और तेज कर दिया है.

‘फाइल्स’ सीरीज का तीसरा हिस्सा है फिल्म

‘द बंगाल फाइल्स’ विवेक अग्निहोत्री की मशहूर ‘फाइल्स’ सीरीज का तीसरा हिस्सा है. इससे पहले वह ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ बना चुके हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर गहरी चर्चाएं छेड़ी थीं. नई फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और सिमरत कौर जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे. 

फिल्म का ट्रेलर 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे की भयावह घटनाओं पर आधारित है. इसमें दंगे, खूनखराबा, विस्फोट और भावनात्मक दृश्यों को दिखाया गया है. एक सीन में जलती हुई मां दुर्गा की मूर्ति, फिल्म की गंभीर और झकझोर देने वाली कहानी का प्रतीक माना जा रहा है.

फिल्म के कलाकारों का रिएक्शन

फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कहा, 'यह फिल्म एक चेतावनी है कि हम बंगाल को दूसरा कश्मीर नहीं बनने देंगे.' पल्लवी जोशी ने इसे 'सच्चाई को सामने लाने का प्रयास' बताया, जबकि मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि 'यह फिल्म दर्शकों को झकझोर देगी.'