The Bengal Files: दर्शकों के बीच बैठकर सिनेमाहॉल में अनुपम खेर ने देखी 'द बंगाल फाइल्स', जानें फिल्म को लेकर क्या बोले एक्टर?

अनुपम खेर ने हाल ही में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' में अपने महत्वपूर्ण किरदार के साथ दर्शकों का ध्यान खींचा है. उन्होंने फिल्म को थिएटर में देखा और इसे बेहद प्रभावशाली, चौंकाने वाला और इमोशनल तरीके से परेशान करने वाला बताया. अनुपम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फिल्म की टीम के साथ एक तस्वीर शेयर की और अपने अनुभव को शब्दों में बयां किया.

social media
Antima Pal

The Bengal Files: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' में अपने महत्वपूर्ण किरदार के साथ दर्शकों का ध्यान खींचा है. उन्होंने फिल्म को थिएटर में देखा और इसे बेहद प्रभावशाली, चौंकाने वाला और इमोशनल तरीके से परेशान करने वाला बताया. अनुपम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फिल्म की टीम के साथ एक तस्वीर शेयर की और अपने अनुभव को शब्दों में बयां किया.

उन्होंने लिखा कि उन्होंने फिल्म को 80 प्रतिशत भरे थिएटर में देखा, जहां हर उम्र के दर्शक मौजूद थे. फिल्म ने दर्शकों को भावनाओं के समंदर में डुबो दिया. अनुपम ने कहा, 'यह फिल्म चौंकाने वाली, दुखद, इमोशनल तरीके से परेशान करने वाली और कुछ जगहों पर सुन्न कर देने वाली है. दर्शक उन लोगों के लिए रो पड़े, जिन्होंने बंटवारे से पहले हुए दंगों में सब कुछ खो दिया.'

anupam post social media

अनुपम ने फिल्म के हर पहलू की तारीफ की. उन्होंने अभिनय, सेट डिजाइन, सिनेमैटोग्राफी, बैकग्राउंड म्यूजिक और कॉस्ट्यूम को शानदार बताया. उन्होंने फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को 'कप्तान' करार देते हुए उनकी तारीफ की और कहा कि उनकी दृष्टि ने फिल्म को असाधारण बनाया. अनुपम ने लिखा, 'विवेक अग्निहोत्री ने शानदार काम किया है. यह फिल्म जरूर देखें. इस तरह का सिनेमा उतना ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि अतीत की बात करने से वर्तमान को ठीक करने और भविष्य के लिए सबक लेने में मदद मिलती है.'

दर्शकों को इतिहास के उस दर्दनाक दौर की याद दिलाती है

'द बंगाल फाइल्स' बंटवारे से पहले हुए दंगों की पृष्ठभूमि पर आधारित है और यह दर्शकों को इतिहास के उस दर्दनाक दौर की याद दिलाती है. अनुपम खेर की यह पोस्ट और उनकी भावनात्मक प्रतिक्रिया ने फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है. यह फिल्म न केवल मनोरंजन करती है, बल्कि समाज को गहरे संदेश भी देती है. दर्शकों से अनुपम की अपील है कि वे थिएटर में जाकर इस फिल्म को जरूर देखें और इसके संदेश को समझें.