कब और कहां आएगा थलापति विजय की 'जन नायकन' का ट्रेलर? सामने आ गई डिटेल्स

थलापति विजय की 'जन नायकन' का ट्रेलर को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में बॉबी देओल भी दमदार विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं.

X
Antima Pal

मुंबई: तमिल सुपरस्टार थलापति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जन नायकन' का ट्रेलर आज 3 जनवरी 2026 को शाम ठीक 6:45 बजे रिलीज होने वाला है. मेकर्स ने ये अनाउंसमेंट कर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई कर दिया है. ट्रेलर तमिल, तेलुगु (जन नायकुडु) और हिंदी (जन नेता) तीन भाषाओं में आएगा. यूट्यूब पर ऑफिशियल चैनल्स से देख सकेंगे. ये विजय की आखिरी फिल्म है, क्योंकि इसके बाद वो पूरी तरह राजनीति में आ जाएंगे.

पोंगल के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी फिल्म

फिल्म 9 जनवरी 2026 को पोंगल के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी. ये एक पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा है, जिसमें विजय एक पावरफुल रोल में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में कुल सात बड़े और इंटेंस एक्शन सीक्वेंस हैं, जो 'लियो' से भी ज्यादा धमाकेदार होंगे. स्टोरी एक मजबूत हीरो और पावरफुल विलेन के बीच टक्कर की है, जहां पुरानी दुश्मनी फिर से भड़कती है. डायरेक्टर एच विनोथ ने कहा कि ये 100% थलापति विजय की फिल्म है, ओरिजिनल स्टोरी.

पावरफुल विलेन के रोल में दिखेंगे बॉबी देओल

कास्ट में पूजा हेगड़े लीड हीरोइन हैं, बॉबी देओल पावरफुल विलेन के रोल में. सपोर्टिंग रोल्स में मामिथा बैजू, प्रियमणी, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज और नारायण जैसे एक्टर्स हैं. म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर का है, जो विजय के साथ हमेशा हिट देते हैं. हाल ही में मलेशिया में ग्रैंड ऑडियो लॉन्च हुआ था, जहां हजारों फैंस जुटे थे. 'जन नायकन' पैन-इंडिया रिलीज होगी और पोंगल पर प्रभास की 'द राजा साब' से क्लैश करेगी. फैंस को विजय का मास लुक और एक्शन देखने का बेसब्री से इंतजार है. 

जन नायकन पूरे भारत में रिलीज होगी. हिंदी में इसे जन नेता के नाम से सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म एक राजनीतिक एक्शन ड्रामा है जिसमें थलपति विजय मुख्य भूमिका में हैं. पूजा हेगड़े और बॉबी देओल भी फिल्म में हैं. वहीं मामिता बैजू, प्रियमणि, गौतम वासुदेव मेनन और नारायण सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे.