Ajey Teaser: ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का टीजर रिलीज, परेश रावल की झलक ने मचाई धूम

Ajey Teaser: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन से प्रेरित मोस्टअवेटेड बायोपिक अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का टीजर 2 जुलाई 2025 को रिलीज हो गया है. रवींद्र गौतम की डायरेक्टेड और रितु मेंगी द्वारा निर्मित इस फिल्म में अनंत जोशी ने अहम किरदार निभाया है.

Imran Khan claims
Social Media

Ajey Teaser: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन से प्रेरित मोस्टअवेटेड बायोपिक अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का टीज़र 2 जुलाई 2025 को रिलीज हो गया है. यह फिल्म शांतनु गुप्ता की बेस्टसेलिंग किताब द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर पर आधारित है, जो योगी आदित्यनाथ की आध्यात्मिक और राजनीतिक यात्रा को दर्शाती है. रवींद्र गौतम की डायरेक्टेड और रितु मेंगी द्वारा निर्मित इस फिल्म में अनंत जोशी ने अहम किरदार निभाया है, जबकि परेश रावल, दिनेश लाल यादव (निरहुआ), अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा विक्रांत सिंह और सरवर आहूजा जैसे दिग्गज कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे.

49 सेकंड के इस टीजर में योगी आदित्यनाथ के जीवन के अलग अलग पहलुओं को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया है. यह एक साधारण बालक अजय सिंह बिष्ट से एक साधु और फिर भारत के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री बनने की उनकी प्रेरणादायक यात्रा को उजागर करता है.

अनंत जोशी का दमदार अभिनय

अनंत जोशी, जो 12th फेल और ये काली काली आंखें जैसे प्रोजेक्ट के लिए जाने जाते हैं, ने योगी आदित्यनाथ के रोल के लिए अपने सिर के बाल तक मुंडवा लिए. उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव नहीं था, यह मेरे लिए किरदार की आत्मा को अपनाने का तरीका था.' टीजर में उनकी मौजूदगी और किरदार में ढलने की प्रतिबद्धता ने दर्शकों का ध्यान खींचा है.

फैंस का रिएक्शन

टीजर रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस ने अनंत जोशी की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'अनंत, कहने की जरूरत नहीं है, आप एक बहुत अच्छे एक्टर हैं. ट्रेलर आपके चरित्र की यात्रा के बारे में जिज्ञासा जगाता है.' दूसरे ने कमेंट किया, 'अनंत आप पूरी तरह से आग हैं, मुझे आपका शिल्प पसंद है'. कुछ यूजर्स ने तो फिल्म को देखते हुए योगी को ‘मोदी जी के बाद अगला पीएम’ तक कह डाला.

अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी न केवल योगी आदित्यनाथ की व्यक्तिगत और राजनीतिक यात्रा को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे उन्होंने गोरखपुर में ‘माफिया राज’ के खिलाफ अभियान चलाया. फिल्म में ड्रामा, भावनाओं और एक्शन का शानदार मिश्रण होगा, जो दर्शकों को एक प्रेरक और मनोरंजक अनुभव देगा.

India Daily