ओटीटी पर छाई तस्करी द स्मगलर वेब, कहां देखें इमरान हाशमी की नई क्राइम थ्रिलर

इमरान हाशमी की नई वेब सीरीज तस्करी द स्मगलर वेब एक हाई लेवल स्मगलिंग सिंडिकेट की कहानी दिखाती है. नीरज पांडे की डायरेक्टेड यह क्राइम थ्रिलर 14 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्राइम थ्रिलर कंटेंट की मांग लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में आने वाली सीरीज़ तस्करी द स्मगलर वेब ने पहले से ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है. इस सीरीज की सबसे बड़ी ताकत है इसकी गंभीर और रियलिस्टिक कहानी, जो स्मगलिंग की अंडरवर्ल्ड दुनिया को सामने लाती है.

इस शो में लीड रोल निभा रहे हैं इमरान हाशमी जो एक बार फिर अपने इंटेंस अंदाज में नजर आने वाले हैं. उनके साथ शरद केलकर भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे.

क्या है तस्करी द स्मगलर वेब की कहानी?

तस्करी द स्मगलर वेब की कहानी एक ईमानदार और तेज दिमाग कस्टम ऑफिसर अर्जुन मीणा के इर्द गिर्द घूमती है. अर्जुन मीणा एयरपोर्ट पर तैनात एक अनुभवी अधिकारी है जिसे एक स्पेशल यूनिट की कमान सौंपी जाती है.

इस यूनिट का मकसद है इंटरनेशनल स्मगलिंग नेटवर्क को जड़ से खत्म करना. कहानी में दिखाया गया है कि कैसे गैर कानूनी धंधे सिर्फ बॉर्डर तक सीमित नहीं रहते बल्कि सत्ता पैसे और सिस्टम तक फैल जाते हैं. सीरीज सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है और यह सिर्फ एक क्राइम ड्रामा नहीं बल्कि नैतिक संघर्ष और फैसलों की कीमत को भी दिखाती है.

इमरान हाशमी का दमदार किरदार

इमरान हाशमी इस सीरीज़ में सुपरिटेंडेंट अर्जुन मीणा के रोल में नजर आएंगे. यह किरदार शांत लेकिन बेहद सख्त सोच वाला अधिकारी है जो नियमों से समझौता नहीं करता. इमरान की स्क्रीन प्रेजेंस और गंभीर अभिनय इस किरदार को और मजबूत बनाता है. उनके फैंस लंबे समय से उन्हें एक ठोस और कंटेंट बेस्ड प्रोजेक्ट में देखने का इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म होता दिख रहा है.

नीरज पांडे का निर्देशन बना बड़ी वजह

इस सीरीज़ को डायरेक्ट किया है नीरज पांडे ने. नीरज पांडे इससे पहले स्पेशल 26 बेबी और खाकी जैसे प्रोजेक्ट्स से अपनी पहचान बना चुके हैं. उनकी खासियत है रियलिस्टिक टच मजबूत कहानी और टाइट स्क्रीनप्ले. तस्करी द स्मगलर वेब में भी उनका यही सिग्नेचर स्टाइल देखने को मिलेगा. सीरीज़ में हर किरदार को गहराई दी गई है और कहानी को परत दर परत आगे बढ़ाया गया है.