पिता के गले लगते ही फफक-फफक कर रोने लगीं तान्या मित्तल, घर के बाहर गाड़ियों का जुलूस देख फटी रह जाएंगी आंखें

बिग बॉस 19 के बाद घर लौटीं तान्या मित्तल अपने पिता से मिलकर भावुक हो गईं. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि शो में उन्होंने अपने पिता का नाम क्यों नहीं लिया और क्यों वह अंदर खुद को अकेला महसूस कर रही थीं.

Social Media
Babli Rautela

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में कई रंगीन और विवादित चेहरे देखने को मिले हैं. लेकिन जिस कंटेस्टेंट ने शुरुआत से ही सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं वह थीं तान्या मित्तल. अपने बड़े दावों और बेबाक अंदाज के कारण वह अक्सर घरवालों के निशाने पर रहीं थीं. कई बार उनके बयानों को बढ़ा चढ़ाकर बताया गया और कुछ कंटेस्टेंट्स ने उन्हें झूठी कहानियां गढ़ने वाली तक कह दिया. इसके बावजूद तान्या ने खुद को मजबूती से पेश करने की कोशिश की.

बिग बॉस के घर में कई हफ्तों तक मानसिक दबाव और आलोचनाओं का सामना करने के बाद जब तान्या मित्तल अपने घर पहुंचीं तो माहौल पूरी तरह बदल गया. परिवार से मिलते ही उनका संयम टूट गया. खासकर अपने पिता को देखते ही वह खुद को संभाल नहीं पाईं. उन्होंने अपने पिता को गले लगाया और फूट फूटकर रो पड़ीं. यह पल उनके लिए बेहद निजी और भावुक था.

पिता के सामने फूट-फूट कर रोने लगी तान्या मित्तल

रोते हुए तान्या ने अपने पिता से वह बात कही जो लंबे समय से उनके मन में दबी हुई थी. उन्होंने बताया कि बिग बॉस के घर में उन्होंने जानबूझकर अपने पिता का नाम नहीं लिया. इस पर उन्होंने कहा, 'मैंने आपका नाम नहीं लिया क्योंकि सब मेरा मजाक उड़ाते आपका नाम बोलके' तान्या के इस बयान से साफ झलकता है कि शो के दौरान वह किस तरह के मानसिक दबाव से गुजर रही थीं और क्यों उन्होंने अपने परिवार को चर्चा से दूर रखा.

घर में खुद को अकेला महसूस करती थीं तान्या

तान्या मित्तल ने कई मौकों पर यह महसूस किया कि घर के भीतर उन्हें गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. उनके अनुभवों और उपलब्धियों पर सवाल उठाए गए. घरवालों के तानों और हंसी मजाक ने उन्हें अंदर से कमजोर किया. यही वजह रही कि उन्होंने अपने पिता और परिवार का जिक्र करने से परहेज किया ताकि उन पर कोई टिप्पणी न हो.

तान्या मित्तल सिर्फ एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नहीं हैं बल्कि एक मल्टी टैलेंटेड पर्सनालिटी हैं. वह एक मॉडल एंटरप्रेन्योर मोटिवेशनल स्पीकर और मिस एशिया टूरिज्म 2018 रह चुकी हैं. उन्होंने बहुत कम उम्र में अपना बिजनेस हैंडमेड लव शुरू किया जो हैंडबैग और कफ्स से जुड़ा ब्रांड है. मेहनत और लगन के दम पर उन्होंने अपने ब्रांड को एक मजबूत पहचान दिलाई.