'EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है', पति फहाद अहमद की हार पर बौखलाईं स्वरा भास्कर, EC से मांगा जवाब
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुंबई की अणुशक्ति नगर सीट से एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक की जीत हुई है. इस जीत पर फहाद अहमद की पत्नी स्वरा भास्कर ने चुनाव आयोग से सवाल पूछे हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुंबई की अणुशक्ति नगर सीट से एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक की जीत हुई है. इस जीत पर फहाद अहमद की पत्नी स्वरा भास्कर ने चुनाव आयोग से सवाल पूछे हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि ईवीएम मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है, जबकि पूरा दिन वोटिंग हुई थी. उन्होंने चुनाव आयोग से जवाब मांगा है.
स्वरा भास्कर ने एक्स पर पोस्ट करते लिखा- 'पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है ? इलेक्शन कमीशन जवाब दे.. अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुली उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आखिर कैसे ?
स्वरा भास्कर की पोस्ट
स्वरा भास्कर की इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स अब अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'हैक किया गया है. मैंने कल रात श्री नरेंद्र मोदी और श्री अमित शाह को डुप्लीकेट चार्जर के साथ अनुशक्तिनगर के ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में जाते देखा था. फासीवाद के खिलाफ आपके द्वारा खुल कर बोलने की सजा आपके शौहर को दी गई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट में अपील करें. मैं गवाही दूंगा.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'ईवीएम है...तेरा वाइबरेटर थोड़ी है जो 1 घंटें में बैटरी ड्रेन हो जाएगी.' तीसरे ने लिखा- इसका ईवीएम का रोना शुरू हो गया.
आपको बता दें कि स्वरा भास्कर अक्सर देश या विदेश में चल रही चीजों को लेकर अपनी बातें रखती हैं. अब एक्ट्रेस अपनी चीजों को लेकर मोर्चा खोल रही हैं जिसमें उन्होंने ईवीएम के चार्जिंग को लेकर सवाल उठाया है. उनका कहना है कि जब मशीन सुबह से काम कर रही है तो उसके बाद भी वो पूरी तरह से चार्ज कैसे है?
हालांकि, स्वरा की इस बात पर जहां कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है वहीं कुछ उनका सपोर्ट भी कर रहे हैं.