Sushant Death Case: 'ये चुड़ैल है' से 'हम माफी मांगते हैं', सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चीट, छिड़ी 'सॉरी रिया' मुहिम
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड का जिम्मेदार पिछले कई सालों से उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को ठहराया जा रहा था. हालांकि निधन के चाढ़े चार साल बाद CBI की जांच के बाद कोर्ट ने एक्ट्रेस को क्लीन चीट दे दी है. इसपर सोशल मीडिया पर लोगों ने रिया से माफी मांगी और उनका हौसला बढ़ाया.
Sushant Singh Rajput Death Case: एक्ट्रेस और मॉडल रिया चक्रवर्ती के उनके ब्वॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की मौत का जिम्मेदार ठहराया जा रहा था. रिया पर 34 साल की उम्र में मौत के सिलसिले में सुशांत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था. 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा अपार्टमेंट में उनका निधन हुआ था. सालों बाद, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की, जिसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया गया और एक्ट्रेस को क्लीन चिट दी गई.
हालांकि रिया की तरफ से इस फैसले पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है लेकिन सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने कहा कि लोगों को उनसे माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि इस मामले में मीडिया और जनता ने उन्हें लगातार परेशान किया जा था और उन्हें 'नेशनल विलेन' करार दिया जा रहा है.
CBI ने रिया चक्रवर्ती को दी क्लीन चिट
CBI का फैसला आते ही लोग रिया के हक में आवाज उठाने के लिए कमेंट सेक्शन में कूद पड़े. एक यूजर ने लिखा, 'स्वाभाविक आत्महत्या, इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है. इस देश को रिया चक्रवर्ती से माफी मांगनी चाहिए, मीडिया ने उनके खिलाफ एक अभियान चलाया, उनकी गरिमा को खराब किया, उन्हें राष्ट्रीय खलनायक बनाया, दिन-रात उनका दुरुपयोग किया.' दूसरे ने लिखा, 'एक राष्ट्र के रूप में, हम आपसे माफी मांगते हैं, रिया चक्रवर्ती...'
तीसरे ने कहा,'रिया चक्रवर्ती को उन्हें बदनाम करने और उनके करियर को बर्बाद करने के लिए 'दस्तावेजों से भरा बैग' मुकदमा करना चाहिए,' किसी ने लिखा,'एसएसआर के निधन के बाद, मीडिया ने उन्हें घेर लिया था. लेकिन उन्होंने खुद को संभाल लिया, शायद अपने बचाव पृष्ठभूमि के कारण, मजबूत और बहादुर लड़की.'
रिया चक्रवर्ती के वकील ने जताया CBI का आभार
शनिवार को चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को सीबीआई के बंद करने पर अपना रिएक्शन साझा किया. एक्ट्रेस के वकील ने कहा कि CBI ने लगभग साढ़े चार साल बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में एक क्लोजर रिपोर्ट दायर की है. वह सीबीआई के आभारी हैं कि उन्होंने मामले के हर पहलू की सभी कोणों से गहन जांच की और मामले को बंद कर दिया.
सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में झूठी कहानी पूरी तरह से गलत थी. निर्दोष लोगों को मीडिया और जांच अधिकारियों के सामने परेशान किया गया और परेड कराई गई. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह किसी भी मामले में दोहराया नहीं जाएगा,.
और पढ़ें
- Mehul Choksi: बेल्जिमय से स्विट्जरलैंड भागने की फिराक में भगोड़ा मेहुल चोकसी, भारत ने की प्रत्यर्पण की मांग
- धोनी को गले लगाया और जाने ही नहीं दिया, दबाने लगे हाथ..., पांड्या ने ये क्या कर दिया, Video देखा क्या
- IPL 2025: इस एक्ट्रेस के अंधविश्वास की वजह से बदल गई थी KKR की जर्सी, लगातार हार के बाद उठाना पड़ा बड़ा कदम...