'बॉर्डर 2' पक्का ब्लॉकबस्टर होगी...', ट्रेलर देखकर फैंस के धुरंधर रिएक्शन, जानें पब्लिक ने क्या कहा?
'बॉर्डर 2' का ट्रेलर रिलीज के कुछ ही मिनटों में यूट्यूब पर लाखों व्यूज पार कर चुका है. फैंस तारीफों के पुल बांध रहे हैं. कोई सनी देओल की एक्टिंग को 'लेजेंडरी' बता रहा है, तो कोई डायलॉग्स को दिल जीतने वाला कह रहा है. VFX, बैकग्राउंड म्यूजिक और एक्शन सीक्वेंस भी कमाल के हैं.
मुंबई: 'बॉर्डर 2' का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. 15 जनवरी 2026 को जारी इस ट्रेलर ने महज कुछ घंटों में लाखों दिल जीत लिए. सनी देओल की वापसी, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की जबरदस्त मौजूदगी ने फैंस को जोश से भर दिया. यह फिल्म 1997 की क्लासिक 'बॉर्डर' की सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है.
'बॉर्डर 2' पक्का ब्लॉकबस्टर होगी...'
निर्देशक अनुराग सिंह ने इस बार आर्मी, एयर फोर्स और नेवी के बहादुरों की कहानी को एक साथ पेश किया है, जो देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत है. ट्रेलर की शुरुआत ही सनी देओल की दमदार आवाज से होती है. वे अपने जवानों को समझाते नजर आते हैं- 'फौजी के लिए बॉर्डर सिर्फ नक्शे पर खींची हुई एक लकीर नहीं है, बल्कि एक वादा है अपने देश से कि जहां वो खड़ा है, उसके आगे कोई नहीं जाएगा.' यह डायलॉग सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
ट्रेलर रिलीज के कुछ ही मिनटों में यूट्यूब पर लाखों व्यूज पार कर चुका है. फैंस तारीफों के पुल बांध रहे हैं. कोई सनी देओल की एक्टिंग को 'लेजेंडरी' बता रहा है, तो कोई डायलॉग्स को दिल जीतने वाला कह रहा है. VFX, बैकग्राउंड म्यूजिक और एक्शन सीक्वेंस भी कमाल के हैं. पहले टीजर पर VFX को लेकर कुछ शिकायतें थीं, लेकिन ट्रेलर में सब कुछ क्लीन और इम्प्रेसिव लग रहा है.
फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज हो रही है, जो इसे और भी खास बनाता है. प्रोड्यूसर भूषण कुमार, जेपी दत्ता और अन्य हैं. इसमें मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और अन्या सिंह जैसे कलाकार भी हैं. ट्रेलर देखकर लगता है कि 'बॉर्डर 2' न सिर्फ एक्शन से भरपूर होगी, बल्कि इमोशन और देशभक्ति का तड़का भी देगी. कुल मिलाकर ट्रेलर ने साबित कर दिया कि सनी देओल का जादू अभी बरकरार है.