ऑपरेशन चंगेज और बांग्लादेश की आजादी, बॉर्डर 2 में दिखेगा भारत का पाकिस्तान पर निर्णायक पलटवार, सीक्वल में तीनों सेनाओं की दिखेगी केमिस्ट्री
बॉर्डर 2 इस बार सिर्फ लोंगेवाला तक सीमित नहीं रहेगी. फिल्म 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध की पूरी तस्वीर दिखाएगी जिसमें पाकिस्तान का ऑपरेशन चंगेज खान भारत का जवाबी हमला और बांग्लादेश की आजादी की कहानी शामिल होगी.
मुंबई: भारत की सबसे यादगार वॉर फिल्मों में से एक बॉर्डर का सीक्वल अब बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है. सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ स्टारर बॉर्डर 2 का ट्रेलर सामने आते ही दर्शकों की एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ गई है. देशभक्ति से भरे डायलॉग्स और सनी देओल का दमदार फौजी अवतार एक बार फिर रोंगटे खड़े कर रहा है.
पहली बॉर्डर में राजस्थान के लोंगेवाला सेक्टर की लड़ाई दिखाई गई थी. यह लड़ाई 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध का सिर्फ एक हिस्सा थी. बॉर्डर 2 भी इसी युद्ध पर आधारित है लेकिन इस बार कहानी का दायरा कहीं ज्यादा बड़ा है. फिल्म में सिर्फ एक बॉर्डर नहीं बल्कि पूरे युद्ध की अहम घटनाओं को दिखाया जाएगा.
बांग्लादेश की आजादी बनेगी बैकग्राउंड
1947 के बंटवारे के बाद पाकिस्तान दो हिस्सों में बंटा था. एक पश्चिमी पाकिस्तान और दूसरा पूर्वी पाकिस्तान. पूर्वी पाकिस्तान की जमीन पर बंगाली राष्ट्रवाद पहले से मजबूत था. राजनीतिक सत्ता पश्चिमी पाकिस्तान के हाथ में थी जिससे पूर्वी हिस्से में असंतोष बढ़ता गया.
1971 तक हालात इतने बिगड़ गए कि पूर्वी पाकिस्तान में विद्रोह भड़क उठा. पाकिस्तानी सेना ने इसे दबाने के लिए हिंसा का रास्ता अपनाया. हालात इतने खराब हो गए कि लाखों लोग जान बचाकर भारत की ओर भागने लगे. भारत के पूर्वोत्तर राज्यों और पश्चिम बंगाल में बड़ा रिफ्यूजी संकट खड़ा हो गया.
क्या था पाकिस्तान का ऑपरेशन चंगेज खान
भारत लगातार कोशिश कर रहा था कि यह समस्या राजनीतिक तरीके से सुलझ जाए. लेकिन पाकिस्तान ने उल्टा रास्ता चुना. 3 दिसंबर 1971 की शाम पाकिस्तान ने भारत पर अचानक हवाई हमला कर दिया. इस हमले को नाम दिया गया ऑपरेशन चंगेज खान.
इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तानी फाइटर जेट्स ने भारत के पंजाब राजस्थान और जम्मू कश्मीर में मौजूद 11 एयरबेस पर बमबारी की. कश्मीर में भारी आर्टिलरी फायरिंग भी शुरू हो गई. पाकिस्तान को लगा कि अंधेरे में किए गए इस हमले से भारत दबाव में आ जाएगा.
भारत का करारा जवाब
पाकिस्तान की यह रणनीति उलटी पड़ गई. उसी रात भारत ने आधिकारिक तौर पर युद्ध की घोषणा कर दी. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी जेट्स को खदेड़ना शुरू किया और उनके ठिकानों पर जवाबी हमले किए.
भारतीय नौसेना ने कराची पोर्ट को घेर लिया जिससे पाकिस्तान की सप्लाई लाइन टूट गई. वहीं भारतीय थलसेना ने पूर्वी पाकिस्तान में घुसकर पाकिस्तानी सेना की रीढ़ तोड़ दी. अगले 48 घंटों में ही पाकिस्तान बैकफुट पर चला गया.
बांग्लादेश का जन्म
16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तानी सेना ने भारत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. करीब 90 हजार पाकिस्तानी सैनिक युद्धबंदी बने. इसी के साथ पूर्वी पाकिस्तान एक नए देश बांग्लादेश के रूप में दुनिया के नक्शे पर उभरा. बॉर्डर 2 में इसी ऐतिहासिक जीत और बलिदान की कहानी को दिखाया जाएगा.
पहली बॉर्डर में फोकस मुख्य रूप से भारतीय सेना पर था. लेकिन बॉर्डर 2 में थलसेना के साथ साथ वायुसेना और नौसेना की भूमिका भी दिखाई जाएगी. फिल्म में सनी देओल दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भारतीय सेना वायुसेना और नौसेना के जांबाज अफसरों की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
स्केल पहले से कहीं बड़ा
बॉर्डर 2 का स्केल पहली फिल्म से कहीं ज्यादा बड़ा बताया जा रहा है. इस बार सिर्फ राजस्थान का बॉर्डर नहीं बल्कि पूर्वी मोर्चा हवाई जंग और समुद्री लड़ाई भी कहानी का हिस्सा होंगी. बड़े पैमाने पर युद्ध दृश्य और मल्टी लोकेशन शूट इस फिल्म को और भव्य बनाते हैं.
बॉर्डर अपने समय की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी और आज भी इसे भारत की बेहतरीन वॉर फिल्मों में गिना जाता है. अब 23 जनवरी को रिलीज हो रही बॉर्डर 2 से भी वैसी ही उम्मीदें लगाई जा रही हैं. देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना बड़ा धमाका करती है.