सनी देओल की 'बॉर्डर 2' पर मंडरा रहा है खतरा! कैंसिल हुए मॉर्निंग शो, वजह जान फैंस हुए नाराज

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 रिलीज से ठीक पहले मुश्किल में फंसती नजर आ रही है. कंटेंट डिलीवरी में देरी के कारण 23 जनवरी को सुबह के शो कैंसिल या लेट होने की आशंका जताई जा रही है.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: सनी देओल की मोस्टअवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 शुक्रवार 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. लेकिन रिलीज से कुछ घंटे पहले ही फिल्म को लेकर ट्रेड सर्कल में बेचैनी बढ़ गई है. देशभर के डिस्ट्रीब्यूटर्स और थिएटर मालिक इसलिए परेशान हैं क्योंकि फिल्म का फाइनल कंटेंट अब तक उन्हें डिलीवर नहीं हुआ है. फिल्म के सुबह के शो को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है. कई सिनेमा मालिकों को डर है कि वे तय समय पर पहला शो शुरू नहीं कर पाएंगे.

फिल्म इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट के मुताबिक इंडस्ट्री के सूत्रों ने साफ किया है कि कंटेंट डाउनलोड प्रोसेस में देरी हो रही है. इस प्रक्रिया में डिजिटल डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स भी शामिल हैं. टेरिटोरियल डिस्ट्रीब्यूटर्स और एग्जिबिटर्स को पहले ही इस देरी के संकेत दे दिए गए हैं. एक सीनियर ट्रेड सोर्स के अनुसार उम्मीद थी कि फिल्म का फाइनल कंटेंट आधी रात तक उपलब्ध हो जाएगा. लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए यह मुश्किल लग रहा है. इसी वजह से सुबह के शो पर खतरा मंडराने लगा है.

बॉर्डर 2 के लंबे रनटाइम ने बढ़ाई मुश्किल

बॉर्डर 2 का रनटाइम भी इस समस्या को और गंभीर बना रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की लंबाई करीब तीन घंटे बीस मिनट बताई जा रही है. इतना लंबा कंटेंट डाउनलोड करने में समय लगना तय है. ट्रेड से जुड़े लोगों का मानना है कि कंटेंट उपलब्ध होने के बाद भी हर सिनेमा में डाउनलोड पूरा होने में तीन से चार घंटे का समय लग सकता है. यह समय बैंडविड्थ और सिस्टम की तैयारी पर निर्भर करेगा. ऐसे में सुबह के शो समय पर शुरू हो पाना काफी मुश्किल माना जा रहा है.

UFO Moviez का मैसेज बढ़ा रहा है चिंता

रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि UFO Moviez ने एग्जिबिटर्स को व्हाट्सएप मैसेज के जरिए देरी की जानकारी दी है. इस मैसेज में बताया गया है कि बॉर्डर 2 का डाउनलोड 23 जनवरी को सुबह 6 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा.

मैसेज में थिएटर मालिकों से अपने सिस्टम चालू रखने को कहा गया है. लेकिन इस सूचना के बाद एग्जिबिटर्स की चिंता और बढ़ गई है. जिन थिएटरों में सुबह के शो पहले से शेड्यूल थे उनके लिए यह स्थिति काफी मुश्किल खड़ी कर रही है.

सुबह के शो पर मंडरा रहा है खतरा

अगर डाउनलोड सुबह 6 बजकर 30 मिनट से शुरू होता है तो यह साफ नहीं है कि थिएटर समय पर कंटेंट डाउनलोड कर पाएंगे या नहीं. कई जगहों पर सुबह के शो 7 बजे या 8 बजे के बीच रखे गए हैं. ऐसे में या तो इन शो में देरी होगी या उन्हें पूरी तरह कैंसिल करना पड़ सकता है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस तरह की स्थिति से शुरुआती कलेक्शन पर असर पड़ सकता है. हालांकि यह असर कितना बड़ा होगा यह अभी साफ नहीं है.