Sunny Deol Birthday: 'ढाई किलो का हाथ' से कमाए करोड़ों! सनी देओल की नेटवर्थ और लग्जरी लाइफ देखकर उड़ जाएंगे होश!

Sunny Deol Birthday: बॉलीवुड के एक्शन किंग सनी देओल आज 68 साल के हो गए हैं. धर्मेंद्र के बेटे सनी ने 1983 में फिल्म ‘बेताब’ से डेब्यू किया था और पहली ही फिल्म से इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया था. आइए उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं सनी की पहली फिल्म की फीस, नेटवर्थ और लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में.

Instagram
Babli Rautela

Sunny Deol Birthday: सनी देओल (Sunny Deol) का जन्म 19 अक्टूबर 1957 को पंजाब के साहनेवाल में हुआ था. उनके पिता धर्मेंद्र पहले से ही हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार थे और सनी ने भी पिता के नक्शे-कदम पर चलने का फैसला किया. सनी के परिवार में उनकी मां प्रकाश कौर, भाई बॉबी देओल और बहनें विजेता व अजीता देओल हैं.

सनी ने लंदन की ओल्ड थिएटर स्कूल से अभिनय की ट्रेनिंग ली और फिर 1983 में बॉलीवुड में डेब्यू किया. उस दौर में जब रोमांटिक हीरो का दबदबा था, सनी ने अपने दमदार एक्शन और जोशीले संवादों से अलग पहचान बनाई.

पहली फिल्म ‘बेताब’ से चमकी किस्मत

सनी देओल की पहली फिल्म थी ‘बेताब’, जो 1983 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ अमृता सिंह ने भी डेब्यू किया था. ‘जब हम जवां होंगे’ और ‘बेताब दिल बेताब है’ जैसे गानों ने उस वक्त युवाओं में क्रेज पैदा कर दिया था.

इस फिल्म के लिए सनी को 5 लाख रुपये फीस मिली थी जो उस दौर में एक नए अभिनेता के लिए बहुत बड़ी रकम मानी जाती थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की और सनी रातों-रात स्टार बन गए.  

एक्शन और डायलॉग के बने बादशाह 

सनी देओल को दर्शकों ने ‘घायल’, ‘घातक’, ‘दामिनी’, ‘बॉर्डर’, ‘इंडियन’ और ‘गदर’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से जाना. उनके डायलॉग, 'तारीख पे तारीख…', 'ढाई किलो का हाथ…' आज भी लोगों की ज़ुबान पर हैं. उनकी फिल्मों में जोश, देशभक्ति और इमोशन का ऐसा मेल देखने को मिला, जो उन्हें अपने दौर के बाकी एक्टर्स से अलग बनाता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल की कुल संपत्ति 120 से 130 करोड़ रुपये के बीच है.  वह एक फिल्म के लिए 40 से 50 करोड़ रुपये फीस लेते हैं.  मुंबई के मालाबार हिल में उनका एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत कई करोड़ रुपये बताई जाती है.  उनके पास रेंज रोवर, ऑडी A8 जैसी लग्जरी कारें हैं.  फिल्मों के अलावा सनी ब्रांड एंडोर्समेंट और राजनीतिक करियर से भी अच्छी-खासी कमाई करते हैं.