Sunita Ahuja Relation With Krushna Abhishek: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनके भतीजे, कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के बीच सात साल की अनबन पिछले साल खत्म हो गई थी, लेकिन गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा के साथ कृष्णा का रिश्ता अब भी पूरी तरह सामान्य नहीं हुआ है. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में सुनीता ने कृष्णा के लिए अपने प्यार का इजहार किया और कहा कि उन्होंने गोविंदा को कभी कृष्णा से मिलने से नहीं रोका.
सुनीता ने कहा, 'मैं गोविंदा के लिए बहुत सुरक्षात्मक रही हूं. मैं अब भी कृष्णा से बहुत प्यार करती हूं. मैंने उसे और आरती को पाला है, जैसे कृष्णा की मां ने गोविंदा को पाला था. भले ही वह मेरे बारे में कुछ भी कहे, मैंने गोविंदा को उससे मिलने से कभी नहीं रोका. मैं उसे रोकने वाली कौन हूं?' उन्होंने यह भी बताया कि वह आरती सिंह से बात करती हैं, लेकिन उनकी शादी में शामिल नहीं हुई थीं. ' आरती मेरे बेटे यश को राखी बांधने आई थी. मैं अब अपने बच्चों के साथ व्यस्त हूं, मेरे पास झगड़ों के लिए समय नहीं है,'
कृष्णा और गोविंदा की अनबन की शुरुआत 2016 में हुई, जब गोविंदा ने कृष्णा के टीवी शो पर उनके बारे में मजाक करने पर आपत्ति जताई. 2018 में कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह के एक ट्वीट, जिसमें 'पैसे के लिए नाचने वालों' का जिक्र था, ने सुनीता को ठेस पहुंचाई. इसके बाद रिश्ते और बिगड़ गए. 2020 में कृष्णा ने आरोप लगाया कि गोविंदा उनके जुड़वां बच्चों से अस्पताल में मिलने नहीं आए, जिसे गोविंदा ने झूठ बताया.
पिछले साल गोविंदा के पैर में गलती से गोली लगने के बाद कृष्णा और कश्मीरा ने अस्पताल में उनसे मुलाकात की. बाद में कृष्णा गोविंदा के घर भी गए.
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा, 'हमने हंसी-मजाक किया, पुरानी यादें ताजा कीं. यह पहले जैसा लगा. मैंने मामा को कहा कि हॉल तो बदल गया है. सारे गिले-शिकवे दूर हो गए.' हालांकि, उन्होंने सुनीता से मुलाकात नहीं की और स्वीकार किया, 'मैं मामी से मिलने से डर रहा था, क्योंकि वह मुझे डांटतीं.'