मुझे CM बनने का ऑफर आया हुआ है...सोनू सूद ने क्यों ठुकराया पॉलिटिशियन बनने का ऑफर?
कोविड लॉकडाउन में मजदूरों और देशभर के जरूरतमंदों की मदद करने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद किसी पहचान के मौहताज नहीं है.हालांकि इस समय एक्टर इसलिए खबरों में हैं क्योंकि उन्होंने हाल ही में दावा किया की उन्हें CM बनने का ऑफर आया हुआ है.
Sonu Sood: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद, जिन्होंने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान लाखों प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों की मदद कर अपनी अलग पहचान बनाई, ने हाल ही में राजनीति में शामिल होने को लेकर अपने विचार साझा किए. एक्टर ने खुलासा किया कि उन्हें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, और यहां तक कि राज्यसभा सदस्य बनने के प्रस्ताव मिले, लेकिन उन्होंने सभी को विनम्रता से ठुकरा दिया.
सीएम बनने का भी मिला ऑफर
इसी बारे में खुलकर बात करते हुए सोनू सूद ने बताया, 'मुझे सीएम और डिप्टी सीएम बनने का ऑफर दिया गया. यहां तक कि राज्यसभा सदस्य बनने का भी प्रस्ताव आया था. बड़े-बड़े लोग मुझसे मिले और कहा कि आप राजनीति में आ जाएं. लेकिन मेरा मानना है कि जब आप ऊपर जाते हैं, तो वहां ऑक्सीजन कम हो जाती है. ये जरूरी है कि आप उस ऊंचाई को संभाल पाएं.' सोनू ने यह भी कहा कि उन्हें कई बार यह सुझाव दिया गया कि इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे इस तरह के प्रस्ताव पाने का सपना देखते हैं, लेकिन वे राजनीति में शामिल नहीं होना चाहते.
राजनीति से दूरी का कारण
सोनू सूद ने राजनीति में शामिल न होने के पीछे अपना कारण बताते हुए कहा, 'लोग राजनीति में दो वजहों से आते हैं—पैसा कमाने या पावर के लिए. मुझे दोनों का क्रेज नहीं है. मेरी प्राथमिकता मदद करना है, और वह मैं अपने तरीके से कर रहा हूं. राजनीति में जाने पर मुझे जवाबदेह होना पड़ेगा. आज मैं बिना किसी की अनुमति के मदद करता हूं, लेकिन कल मुझे किसी के निर्देशों का पालन करना पड़ेगा. मुझे इस बात का डर है कि कहीं मेरी आजादी न छिन जाए.'
हालांकि सोनू सूद ने राजनीति में जाने से इनकार किया है, लेकिन उन्होंने इस संभावना को पूरी तरह से खारिज नहीं किया. उन्होंने कहा, 'शायद भविष्य में मैं राजनीति में जाऊं. अगर मुझे लगे कि देश के लिए यह रास्ता सही है, तो मैं कदम बढ़ाऊंगा. अभी मैं एक एक्टर हूं और डायरेक्टर के तौर पर भी काम करना चाहता हूं. सिनेमा मेरी पहली प्राथमिकता है.'
राजनीति के प्रति सम्मान
सोनू ने राजनेताओं और राजनीति के लिए अपने सम्मान को भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा, 'मेरे कई दोस्त राजनीति में हैं और अच्छा काम कर रहे हैं. मैं राजनीति का विरोधी नहीं हूं, लेकिन फिलहाल मैं इस क्षेत्र के लिए तैयार नहीं हूं.'
बता दें की एक्टर सोनू सूद की अगली फिल्म 'फतेह' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की.