AQI

Sonam Bajwa Item Song: 'गरीबों की नोरा फतेही...', 'अकेली लैला' बन सोनम बाजवा ने मटकाई कमर, लोगों ने डांस देख लिए मजे; Video

सोनम बाजवा ने अपने पहले बॉलीवुड आइटम सॉन्ग 'अकेली लैला' के साथ धमाल मचा दिया है. यह गाना फिल्म 'बागी 4' का है, जिसमें सोनम जल्द ही नजर आएंगी. मंगलवार को गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. 'अकेली लैला' उनका पहला आइटम सॉन्ग है, जिसमें उनके डांस मूव्स और ग्लैमरस अंदाज ने सबका ध्यान खींचा. गाने में सोनम की एनर्जी और स्टाइल देखते ही बनता है.

social media
Antima Pal

Sonam Bajwa Item Song Akeli Laila Out: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार सोनम बाजवा ने अपने पहले बॉलीवुड आइटम सॉन्ग 'अकेली लैला' के साथ धमाल मचा दिया है. यह गाना फिल्म 'बागी 4' का है, जिसमें सोनम जल्द ही नजर आएंगी. मंगलवार को गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. जहां कुछ प्रशंसकों ने सोनम के डांस मूव्स की तारीफ की, वहीं कुछ नेटिजन्स ने उन्हें डांस स्टेप के लिए ट्रोल भी कर दिया.

'अकेली लैला' बन सोनम बाजवा ने मटकाई कमर

सोनम बाजवा ने इस साल 'हाउसफुल 5' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अब वह 'बागी 4' में एक नए अवतार में दिखेंगी. फिल्म के टीजर में उनकी झलक दिखी थी, लेकिन गानों 'गुजारा' और 'बहली सोहनी' में वह नजर नहीं आईं. 'अकेली लैला' उनका पहला आइटम सॉन्ग है, जिसमें उनके डांस मूव्स और ग्लैमरस अंदाज ने सबका ध्यान खींचा. गाने में सोनम की एनर्जी और स्टाइल देखते ही बनता है.



सोशल मीडिया पर फैंस ने सोनम की तारीफ में कमेंट्स की बौछार कर दी. एक यूजर ने लिखा, "सोनम ने कमाल कर दिया! डांस मूव्स शानदार हैं." वहीं कुछ ने उन्हें 'पंजाब की नोरा फतेही' कहकर सराहा. लेकिन हर बार की तरह ट्रोल्स भी पीछे नहीं रहे. कुछ नेटिजन्स ने गाने को ठीक-ठाक बताया और सोनम के परफॉर्मेंस को निराशाजनक करार दिया. एक यूजर ने कमेंट किया, "यह गाना कुछ खास नहीं, सोनम को और मेहनत करनी चाहिए."

5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

'बागी 4' में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं और यह फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर होने की उम्मीद है. सोनम का यह गाना फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा है और उनके फैंस को उम्मीद है कि वह स्क्रीन पर भी उतना ही जलवा बिखेरेंगी. पंजाबी सिनेमा में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लाखों दिल जीतने वाली सोनम अब बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने की कोशिश में हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि 'बागी 4' में उनका किरदार दर्शकों को कितना लुभाता है. 'बागी 4' 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.