एक्टिंग में फेल हुआ बॉलीवुड का यह खान, डायरेक्टर बनते ही बदल गई किस्मत, पहचाना ?
सोहेल खान ने अभिनय में असफलता के बाद डायरेक्शन को चुना और सुपरहिट फिल्मों के जरिए अपनी अलग पहचान बनाई. उनके भाई सलमान खान आज भी इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में गिने जाते हैं.
मुंबई: बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं जो बड़े फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं लेकिन सफलता हर किसी के हिस्से नहीं आती. सोहेल खान भी उन्हीं नामों में शामिल हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अभिनय से नहीं बल्कि डायरेक्शन से की थी. साल 1997 में उन्होंने एक्शन थ्रिलर फिल्म औजार का डायरेक्शन किया. इस फिल्म में उनके भाई सलमान खान और संजय कपूर नजर आए थे. फिल्म ज्यादा सफल नहीं रही लेकिन सोहेल को पहचान जरूर मिली.
साल 1998 में सोहेल खान के डायरेक्शन में फिल्म प्यार किया तो डरना क्या रिलीज हुई. इस फिल्म में सलमान खान और अरबाज खान साथ नजर आए. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और यहीं से सोहेल खान ने बतौर डायरेक्टर अपनी मजबूत पहचान बना ली. इसके बाद उन्होंने हैलो ब्रदर जैसी फिल्म का डायरेक्शन किया जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला.
सोहेल खान ने एक्टिंग में आजमाई किस्मत
डायरेक्शन में नाम कमाने के बाद सोहेल खान ने एक्टिंग की ओर रुख किया. साल 2002 में फिल्म मैंने दिल तुझको दिया से उन्होंने बतौर अभिनेता डेब्यू किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. इसके बाद वह मैंने प्यार क्यों किया में सलमान खान के साथ नजर आए. यह फिल्म हिट रही लेकिन इसका पूरा श्रेय उन्हें नहीं मिल सका. लगातार फिल्मों में काम करने के बावजूद सोहेल खान एक्टिंग में अपनी अलग छाप नहीं छोड़ पाए.
जब एक्टिंग में सफलता नहीं मिली तो सोहेल खान ने निर्माण की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने फिल्म पार्टनर को प्रोड्यूस किया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई. प्रोड्यूसर के तौर पर यह उनके करियर का अहम मोड़ था और उन्होंने यह साबित कर दिया कि कैमरे के पीछे उनकी समझ ज्यादा मजबूत है.
डायरेक्शन में वापसी और बड़ा दांव
लंबे ब्रेक के बाद सोहेल खान ने फिल्म जय हो के जरिए डायरेक्शन में वापसी की. इस फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और सोहेल खान एक बार फिर चर्चा में आ गए. एक्टिंग में भले ही उनका करियर फ्लॉप रहा हो लेकिन डायरेक्शन और निर्माण में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई. आज भी उनकी बनाई फिल्मों को दर्शक याद करते हैं.
और पढ़ें
- 'धुरंधर' ने फोड़े कई रिकॉर्ड, अब टॉप 10 में कहां जाकर रूकेगी?
- बेटिंग ऐप केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई, युवराज सिंह, सोनू सूद और उर्वशी रौतेला की मां समेत कई हस्तियों की करोड़ों की संपत्ति जब्त
- धुरंधर के शोर के बीच आया वीर दास की 'हैप्पी पटेल' का ट्रेलर, इमरान खान की वापसी और आमिर के कैमियो ने बढ़ाई एक्साइटमेंट