सस्पेंस-क्राइम थ्रिलर 'चीकाटिलो' से शोभिता धुलिपाला का फर्स्ट पोस्टर आउट, जानें कब और कहां रिलीज होगी फिल्म
सामंथा रुथ प्रभु द्वारा अपने आगामी प्रोजेक्ट मां इंति बंगाराम का अनावरण करने के ठीक एक दिन बाद अभिनेत्री शोभिता धूलिपाला ने अपनी नई फिल्म चीकाटिलो की घोषणा की है. शोभिता की शादी सामंथा के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य से हुई है.
मुंबई: शोभिता धुलिपाला ने अपनी नई फिल्म 'चीकाटिलो' की अनाउसमेंट कर फैन्स को उत्साहित कर दिया है. यह घोषणा ठीक एक दिन बाद आई है, जब सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी अपकमिंग फिल्म मां इंति बंगारम का फर्स्ट लुक शेयर किया था. जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि शोभिता हाल ही में नागा चैतन्य से शादी की चुकी हैं, जो सामंथा के पूर्व पति हैं. दोनों अभिनेत्रियों की यह बैक-टू-बैक अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बन गई है.
'चीकाटिलो' से शोभिता धुलिपाला का फर्स्ट लुक आउट
'चीकाटिलो' एक तेलुगु क्राइम सस्पेंस ड्रामा है, जो हैदराबाद शहर की अंधेरी गलियों में सेट है. फिल्म में शोभिता धुलिपाला मुख्य भूमिका में हैं. वे संध्या नाम की एक ट्रू क्राइम पॉडकास्टर का किरदार निभा रही हैं. कहानी तब शुरू होती है, जब उनकी इंटर्न की रहस्यमय मौत के बाद संध्या सच की तलाश में निकलती है. जांच करते-करते वह शहर के दबी हुई कई खौफनाक राजों से सामना करती है.
इसी बीच सामंथा रुथ प्रभु ने 7 जनवरी को मां इंति बंगारम का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया. इसमें वे साड़ी पहने एक बस के अंदर खड़ी हैं और उनका चेहरा काफी इंटेंस लग रहा है. यह फिल्म सामंथा की तेलुगु सिनेमा में धमाकेदार वापसी मानी जा रही है. फिल्म को उनके पति राज निदिमोरु ने क्रिएट किया है और डायरेक्टर हैं बीवी नंदिनी रेड्डी. प्लॉट की डिटेल्स अभी सीक्रेट रखी गई हैं, लेकिन फर्स्ट लुक से लगता है कि यह एक पावरफुल और एक्शन से भरी कहानी होगी. फिल्म का टीजर-ट्रेलर 9 जनवरी को रिलीज होगा. फैन्स सामंथा के इस नए अवतार को देखकर काफी एक्साइटेड हैं.
2026 की शुरुआत में ही दक्षिण भारतीय सिनेमा की दो टॉप अभिनेत्रियां अपने-अपने प्रोजेक्ट्स के साथ धमाल मचाने वाली हैं. शोभिता का थ्रिलर और सामंथा का इंटेंस ड्रामा- दोनों ही फिल्में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने का वादा कर रही हैं.