Sitaare Zameen Par: 23 साल छोटी जेनेलिया डिसूजा के साथ रोमांस करने पर क्या बोले आमिर खान? एक्टर ने एज गैप पर जानें क्या कहा
आमिर खान ने उम्र के अंतर पर अपने बयान से सभी का ध्यान खींचा है. उन्होंने कहा 'आज की तकनीक ने अभिनेताओं के लिए कई रास्ते खोल दिए हैं. वीएफएक्स और मेकअप की मदद से हम किरदारों को उनके हिसाब से जिंदा कर सकते हैं.' आमिर ने मजाकिया अंदाज में यह कहा कि 'मुझे जेनेलिया के साथ काम करके मजा आया. वह एक शानदार अभिनेत्री हैं और हमारी केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आएगी.'

Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में वह 23 साल छोटी अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा के साथ रोमांटिक किरदार निभाते नजर आएंगे. हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर ने उम्र के इस अंतर पर खुलकर बात की और कहा कि 'हम दोनों अपने किरदारों में 40 की उम्र के आसपास दिखेंगे. जेनेलिया उस उम्र की हैं, जबकि मैं 60 का हूं. लेकिन वीएफएक्स की मदद से अब उम्र अभिनेताओं के लिए बाधा नहीं है.' उनके इस बयान ने फैंस के बीच उत्साह और चर्चा को जन्म दे दिया है.
'सितारे जमीन पर' की खासियत
'सितारे जमीन पर' आमिर खान की 2007 की सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल नहीं है, बल्कि एक नई कहानी है, जो उसी तरह दिल को छूने वाली और प्रेरणादायक होगी. यह फिल्म एक हल्की-फुल्की ड्रामा-कॉमेडी है, जिसमें आमिर एक ऐसे शख्स का किरदार निभाएंगे, जो समाज में बदलाव लाने की कोशिश करता है. जेनेलिया डिसूजा उनके साथ लीड रोल में हैं और दोनों की जोड़ी पहली बार पर्दे पर रोमांस करती दिखेगी. फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है और इसे आमिर खान प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है.
आमिर का बयान बना चर्चा का विषय
आमिर खान ने उम्र के अंतर पर अपने बयान से सभी का ध्यान खींचा है. उन्होंने कहा 'आज की तकनीक ने अभिनेताओं के लिए कई रास्ते खोल दिए हैं. वीएफएक्स और मेकअप की मदद से हम किरदारों को उनके हिसाब से जिंदा कर सकते हैं.' आमिर ने मजाकिया अंदाज में यह कहा कि 'मुझे जेनेलिया के साथ काम करके मजा आया. वह एक शानदार अभिनेत्री हैं और हमारी केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आएगी.' आमिर के इस आत्मविश्वास ने फैंस को उनकी और जेनेलिया की जोड़ी देखने के लिए एक्साइटेड कर दिया है.
क्या है फिल्म की कहानी?
'सितारे जमीन पर' एक ऐसी कहानी है, जो समाज के उन बच्चों पर केंद्रित है, जिन्हें खास देखभाल की जरूरत होती है. आमिर का किरदार एक ऐसे व्यक्ति का है, जो इन बच्चों की मदद के लिए अनोखा रास्ता चुनता है. जेनेलिया का किरदार भी इस मिशन में उनका साथ देता है और दोनों के बीच एक प्यारी प्रेम कहानी भी पनपती है. फिल्म में कॉमेडी, इमोशन और सामाजिक संदेश का शानदार मिश्रण होगा.
रिलीज डेट और फैंस की उम्मीदें
'सितारे जमीन पर' 2025 के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है. आमिर की पिछली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन इस बार वह अपने पुराने जादू को दोहराने के लिए तैयार हैं. फैंस सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
Also Read
- The Traitors OTT Release: उर्फी जावेद से लेकर राज कुंद्रा तक नजर आएंगे ये सितारे, शो की रिलीज डेट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स आई सामने
- दीपिका कक्कड़ के बाद इस एक्ट्रेस की भी हुई हालत खराब, अस्पताल के बिस्तर से लोगों से मांगी दुआ
- Thug Life Box Office Collection Day 4: चौथे दिन हाउसफुल 5 के आगे ठग लाइफ के छूटे पसीने, बॉक्स ऑफिस पर खराब हुई हालत