IND Vs SA

Shweta Tiwari Relationship: 'एक्सट्रा मैरिटल अफेयर था...',एक्स पति ने श्वेता तिवारी पर लगाए घिनौने आरोप, क्या जवाब देंगी एक्ट्रेस?

Shweta Tiwari Relationship: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के पूर्व पति राजा चौधरी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया कि श्वेता का अपनी हिट टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की के को-स्टार सेजेन खान के साथ विवाहेतर संबंध था. इस बयान ने मनोरंजन जगत में हलचल मचा दी है.

Social Media
Babli Rautela

Shweta Tiwari Relationship: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के पूर्व पति राजा चौधरी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया कि श्वेता का अपनी हिट टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की के को-स्टार सेजेन खान के साथ विवाहेतर संबंध था. इस बयान ने मनोरंजन जगत में हलचल मचा दी है.

मीडिया के साथ एक खास बातचीत में राजा ने कहा, 'हमारा तलाक 2012 में हुआ, लेकिन इसे 2003 में ही हो जाना चाहिए था.' उन्होंने खुलासा किया कि एक बार वह श्वेता की शूटिंग के सेट पर गए थे. वहां उन्होंने श्वेता को सेजेन खान की कार में सेट पर आते देखा. राजा ने बताया, 'मैं कुछ डॉक्यूमेंट्स के लिए सेट पर गया था. मैंने देखा कि श्वेता सेज़ेन के ड्राइवर के साथ उनकी कार में बैठकर आई थीं. शूटिंग सुबह से चल रही थी, लेकिन वह अभी तक सेट पर नहीं पहुंची थीं.' इस घटना ने उनके मन में संदेह पैदा किया.

श्वेता पर भरोसा रखा

राजा ने कहा कि इस घटना के बावजूद उन्होंने श्वेता पर भरोसा करने की कोशिश की. उन्होंने सोचा कि शायद श्वेता और सेजेन किसी मीटिंग के लिए गए होंगे. लेकिन इस घटना ने उनके रिश्ते में दरार डाल दी. राजा का मानना है कि उनकी शादी को पहले ही खत्म हो जाना चाहिए था.

श्वेता ने पहले एक इंटरव्यू में सेजेन के साथ डेटिंग की अफवाहों को खारिज किया था. उन्होंने कहा था, 'लोग कहते हैं कि मेरा कई लोगों के साथ अफेयर था. सच में? कब? क्या मुझे कभी किसी कॉफी शॉप या रेस्तरां में देखा गया? मैं कसौटी जिंदगी की के लिए महीने में 30 दिन शूटिंग करती थी. मेरे पास अफेयर के लिए समय कहां था? लोग कहते हैं कि मैंने सेजेन से समझौता कर लिया. मैं उससे नफरत करती हूं!' श्वेता ने साफ किया था कि उनके और सेजेन के बीच कई मतभेद थे.

श्वेता और राजा का रिश्ता

श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की शादी 1998 में हुई थी. लेकिन उनके रिश्ते में हमेशा उतार-चढ़ाव रहे. 2007 में दोनों अलग हो गए. श्वेता ने 2012 में घरेलू हिंसा और राजा की शराब की लत का हवाला देकर तलाक की अर्जी दी थी. इस तलाक के बाद श्वेता ने अभय वकिल से दूसरी शादी की, लेकिन वह रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं चला.