Year Ender 2025

पाकिस्तानी गाने पर नाचना शहनाज गिल को पड़ा भारी, सरेआम लोगों ने यूं लगा दी क्लास, देखें वीडियो

शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर अपनी डांस रील्स और फनी वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जो फैंस को बहुत पसंद आती हैं. हाल ही में शहनाज ने इंस्टाग्राम पर एक नई रील पोस्ट की, जिसमें वे पाकिस्तानी ड्रामा 'मेरी जिंदगी है तू' के टाइटल ट्रैक पर डांस करती नजर आईं.

X
Antima Pal

मुंबई: 'बिग बॉस 13' से फेमस हुईं एक्ट्रेस शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर अपनी डांस रील्स और फनी वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जो फैंस को बहुत पसंद आती हैं. हाल ही में शहनाज ने इंस्टाग्राम पर एक नई रील पोस्ट की, जिसमें वे पाकिस्तानी ड्रामा 'मेरी जिंदगी है तू' के टाइटल ट्रैक पर डांस करती नजर आईं. यह गाना असिम अजहर और सबरी सिस्टर्स ने गाया है, जो हानिया आमिर और बिलाल अब्बास खान स्टारर इस ड्रामा का ओएसटी है. 

गाने के इमोशनल लिरिक्स और मेलोडी की वजह से यह पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी खूब ट्रेंड कर रहा है. शहनाज की रील में वे कॉन्फिडेंट अंदाज में लिप-सिंक करती हुईं दिख रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "इस गाने से ऑब्सेस्ड हूं, खुद से तो और भी ज्यादा!" उनकी यह रील जल्दी ही वायरल हो गई. गाने के सिंगर असिम अजहर ने खुद कमेंट किया, "गाना तो नो डाउट अच्छा है!" पाकिस्तानी फैंस ने भी शहनाज की तारीफ की और इसे कल्चरल क्रॉसओवर बताया.

कई यूजर्स ने कहा कि संगीत सीमाओं से परे होता है और शहनाज का डांस देखकर मजा आया. भारत-पाकिस्तान के फैंस दोनों तरफ से इस रील को शेयर कर रहे हैं, जो दिखाता है कि अच्छा संगीत कैसे लोगों को जोड़ता है. हालांकि कुछ यूजर्स ने शहनाज को ट्रोल भी किया. वजह है अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुआ आतंकी हमला, जिसमें कई लोगों की जान गई थी. इस घटना के बाद भारत में कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए गए थे, जैसे हानिया आमिर, माहिरा खान और अली जफर के. कुछ लोगों ने कमेंट्स में लिखा कि ऐसे समय में पाकिस्तानी कंटेंट को प्रमोट करना ठीक नहीं. 

सरेआम लोगों ने यूं लगा दी क्लास

एक यूजर ने कहा- "पहलगाम हमला भूल गई क्या?" लेकिन ज्यादातर रिएक्शंस पॉजिटिव हैं और फैंस शहनाज के सेल्फ-लव वाले अंदाज की सराहना कर रहे हैं. 'मेरी जिंदगी है तू' ड्रामा इस साल का हिट शो है, जिसमें हानिया और बिलाल की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है. इसका ओएसटी सोशल मीडिया पर रील्स के लिए फेवरेट बन गया है.