Bigg Boss 19

रिलेशनशिप में ऐसा क्या चाहती हैं शहनाज गिल? बताया क्यों किया था एक्स बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप

‘बिग बॉस 13’ फेम और एक्ट्रेस शहनाज गिल ने हाल ही में अपनी फिल्म इक्क कुड़ी के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया. शहनाज ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने एक एक्स बॉयफ्रेंड को धोखा दिया था क्योंकि उन्हें लगा कि वो उनसे प्यार नहीं करता.

Social media
Babli Rautela

मुंबई: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर स्टार शहनाज गिल इन दिनों अपनी नई पंजाबी फिल्म इक्क कुड़ी के प्रमोशन में व्यस्त हैं. प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने निजी जीवन पर खुलकर बात की. एक इंटरव्यू में शहनाज ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने एक पुराने रिश्ते में अपने पार्टनर को धोखा दिया था. उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें अपने रिश्ते में प्यार और सराहना महसूस नहीं हुई.

एसएमटीवी को दिए इंटरव्यू में शहनाज ने बेबाकी से कहा, 'मैंने किया है, प्यार में, वैसे नहीं. मैंने सिर्फ इसलिए किया क्योंकि वाइब सही नहीं थी. जब आप किसी से कुछ उम्मीद करते हैं और वो उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते… मैं ऐसे ही अंतहीन रूप से देती नहीं रह सकती हूं. मैं लेन देन में विश्वास रखती हूं. अगर रिश्ता सिर्फ एकतरफा हो, तो वो समय की बर्बादी है.' 

रिलेशनशिप में क्या चाहती हैं शहनाज गिल?

शहनाज ने रिश्तों में आर्थिक और भावनात्मक समानता को बेहद जरूरी बताया. उन्होंने कहा, 'मैं चाहती हूं कि रिश्ते में दोनों पार्टनर बराबरी से जिम्मेदारी लें. सिर्फ एक व्यक्ति पर बोझ नहीं होना चाहिए. मैं किसी भी बिल को डिवाइड करने में यकीन रखती हूं. प्यार के साथ साथ फाइनेंशियल रिस्पेक्ट भी जरूरी है.'

उनका मानना है कि आज के समय में एक हेल्दी रिलेशनशिप तभी सफल हो सकती है जब दोनों पार्टनर एक दूसरे की मेहनत और भावनाओं की कद्र करें.

कैसा पार्टनर चाहती हैं शहनाज गिल?

शहनाज ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि उन्हें अपने पार्टनर में कैसी क्वालिटीज चाहिए. उन्होंने कहा, 'मैं चाहती हूं कि मेरा पार्टनर मुझे प्यार करे, समझे, आत्मनिर्भर हो और खुले दिमाग का हो. वो मुझे स्पेस दे, मेरे करियर की कद्र करे और मेरे साथ घूमने या बातचीत जैसे अनुभवों को एंजॉय करे. मैं चाहती हूं कि रिलेशनशिप में दोनों एक दूसरे की ग्रोथ को बढ़ावा दें.'

उन्होंने यह भी कहा कि सच्चा रिश्ता वही होता है, जिसमें दोनों पार्टनर बिना फोन पर निर्भर हुए, एक दूसरे के साथ समय बिताएं और एक दूसरे की सराहना करें.