IND Vs SA

Shefali Jariwala Viral Video: 'मरते दम तक यही चाहती हूं...', ये थी शेफाली जरीवाला की आखिरी इच्छा! मौत के कुछ ही घंटो बाद क्लिप वायरल

Shefali Jariwala Viral Video: सुपरहिट म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से रातोंरात स्टार बनीं शेफाली जरीवाला का 27 जून 2025 को 42 वर्ष की उम्र में अचानक निधन हो गया. शुरुआती रिपोर्ट्स में कार्डियक अरेस्ट को मौत का कारण बताया गया, लेकिन मुंबई पुलिस और परिवार ने अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की.

Social Media
Babli Rautela

Shefali Jariwala Viral Video: 2002 के सुपरहिट म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से रातोंरात स्टार बनीं शेफाली जरीवाला का 27 जून 2025 को 42 वर्ष की उम्र में अचानक निधन हो गया. शुरुआती रिपोर्ट्स में कार्डियक अरेस्ट को मौत का कारण बताया गया, लेकिन मुंबई पुलिस और परिवार ने अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की. उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है. शेफाली की अचानक मृत्यु ने मनोरंजन जगत को गहरे सदमे में डाल दिया, और उनके फैंस उनकी आखिरी इच्छा को याद कर भावुक हो रहे हैं.

शेफाली की मृत्यु के बाद, उनके ‘बिग बॉस 13’ सह-प्रतियोगी पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस क्लिप में पारस ने शेफाली से पूछा कि क्या उन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ कहलाने से ऊब नहीं हुई. शेफाली ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'कभी नहीं. पूरी दुनिया में केवल एक ही ‘कांटा लगा गर्ल’ हो सकती है, और वह मैं हूं. मुझे यह पसंद है. मैं मरते दम तक ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से जानी जाना चाहती हूं.' उन्होंने गर्व से कहा, 'एक कलाकार कितनी मेहनत करता है एक पहचान बनाने के लिए? मुझे मेरे पहले गाने ने यह स्ट्रॉन्ग पहचान दी.'

शेफाली जरीवाला की जिंदादिली

2002 में ‘कांटा लगा’ ने शेफाली को पॉप कल्चर आइकन बनाया. उनके बोल्ड डांस और आत्मविश्वास ने एक पीढ़ी को प्रभावित किया. गुजरात की रहने वाली और कंप्यूटर इंजीनियरिंग की छात्रा शेफाली ने इस वीडियो से रातोंरात प्रसिद्धि पाई. इसके बाद उन्होंने ‘मुझसे शादी करोगी’ में छोटी भूमिका निभाई और ‘बिग बॉस 13’ व ‘नच बलिए’ में अपनी बेबाक शख्सियत से दर्शकों का दिल जीता. शेफाली ने अपनी किशोरावस्था में मिर्गी की बीमारी का खुलासा किया था, जिसे उन्होंने योग, ध्यान और दवाओं से 20 साल तक कंट्रोल रखा.

फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

शेफाली को उनके पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोग बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया. पराग को कूपर अस्पताल के बाहर गहरे शोक में और पैपराज़ी से निजता की गुहार लगाते देखा गया. उनकी मां सुनीता जरीवाला और राखी भाई हिंदुस्तानी भाऊ भी शोकग्रस्त थे. बिग बॉस के सह-प्रतियोगी अली गोनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'शेफाली के अचानक निधन से स्तब्ध हूं. जीवन बहुत अप्रत्याशित है. शांति.' मीका सिंह ने लिखा, 'हमारी प्यारी दोस्त की मुस्कान हमेशा याद रहेगी.' रश्मि देसाई, तहसीन पूनावाला और अन्य ने भी श्रद्धांजलि दी.