Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर; मीका सिंह, अली गोनी, काम्या पंजाबी ने जताया दुख
शेफाली ने 2002 में 'कांटा लगा' म्यूजिक वीडियो से रातोंरात प्रसिद्धि हासिल की थी. इस गाने ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया और उन्हें 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से जाना गया. इसके बाद उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में एक छोटी भूमिका निभाई और वेब सीरीज 'बेबी कम ना' में भी नजर आईं. शेफाली ने 'नच बलिए' और 'बिग बॉस 13' जैसे रियलिटी शो में भी अपनी छाप छोड़ी.

Shefali Jariwala Death: टीवी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला, जिन्हें 'कांटा लागा' गाने और 'बिग बॉस 13' के लिए जाना जाता है, का शुक्रवार रात निधन हो गया. 42 वर्ष की आयु में उनके अचानक निधन की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को दुखी कर दिया है. जानकारी के अनुसार शेफाली की मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई, हालांकि मुंबई पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु का सटीक कारण अभी पता नहीं चला है.
'कांटा लगा' गाने से घर-घर में मशहूर हुई थी शेफाली जरीवाला
शेफाली ने 2002 में 'कांटा लगा' म्यूजिक वीडियो से रातोंरात प्रसिद्धि हासिल की थी. इस गाने ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया और उन्हें 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से जाना गया. इसके बाद उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में एक छोटी भूमिका निभाई और वेब सीरीज 'बेबी कम ना' में भी नजर आईं. शेफाली ने 'नच बलिए' और 'बिग बॉस 13' जैसे रियलिटी शो में भी अपनी छाप छोड़ी. वह अपनी बेबाकी और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भी जानी जाती थीं.
अभिनेता अली गोनी ने एक्स पर लिखा, "शेफाली के अचानक चले जाने से गहरा सदमा लगा है. जिंदगी इतनी अनिश्चित है." अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भावुक संदेश शेयर करते हुए लिखा, "यह खबर दिल तोड़ने वाली है. शेफाली, तुम बहुत याद आओगी." एक्टर राजीव अदातिया ने भी एक्ट्रेस की मौत पर दुख जताया है.
rajiv post social media
शेफाली के पति और अभिनेता पराग त्यागी जो उनके साथ 'नच बलिए' में भी नजर आए थे, इस दुखद समय में टूट गए हैं. सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने भी शेफाली को श्रद्धांजलि दी है और उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट, जिसमें उन्होंने चमकदार सिल्वर जंपसूट में तस्वीर शेयर की थी जो अब काफी वायरल हो रही है. शेफाली की कमी मनोरंजन जगत में हमेशा खलेगी.
Also Read
- Shefali Jariwala Husband: कौन हैं शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी? जानिए उनके बारे में सबकुछ
- सिद्धार्थ शुक्ला और अब शेफाली जरीवाला... आखिरी क्यों हो रही है बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट की मौत? उठे कई सवाल
- Shefali Jariwala Death Cause: मर्डर या सुसाइड...कैसे हुई शेफाली जरीवाला की मौत? मुंबई पुलिस ने किया खुलासा



