IND Vs SA

संजय लीला भंसाली की फिल्म में शाहरुख की एंट्री? लव एंड वॉर में किंग खान की एंट्री देगी नया ट्विस्ट

Shah Rukh Khan Cameo In Love And War: लव एंड वॉर में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल अहम किरदार में हैं. खबरों की मानों तो संजय लीला भंसाली की डायरेक्टेड इस फिल्म में शाहरुख खान भी कैमिल रोल निभाएंगे.

Instagram
Babli Rautela

Shah Rukh Khan Cameo In Love And War: संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर अपनी घोषणा के बाद से ही लगातार फैंस के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की जोड़ी ने इस उत्साह को और बढ़ा दिया है. अब, बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की एक रिपोर्ट सामने आई है कि शाहरुख खान फिल्म के दूसरे पार्ट में एक स्पेशल रोल में नजर आएंगे. रिपोर्ट बताती है कि एक्टर ने हाल ही में संजय लीला भंसाली से इस रोल पर आगे चर्चा करने के लिए मुलाकात की, जिसकी शूटिंग वह जनवरी 2025 में शुरू करेंगे.

रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख एक इंटेंस सीन में रणबीर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे और यह फिल्म का एक अहम पल होगा.

लव एंड वॉर की शूटिंग

लव एंड वॉर प्रेम और देशभक्ति की कहानी है जिसमें आलिया एक कैबरे डांसर का रोल निभा रही हैं और रणबीर और विक्की भारतीय सशस्त्र बलों के अधिकारियों का रोल निभा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और रणबीर और विक्की बीकानेर के एयर बेस फोर्स में शूटिंग कर रहे हैं. आलिया भट्ट, जो इस समय शारवरी के साथ अपनी आगामी वाईआरएफ फिल्म अल्फा पर काम कर रही हैं, दिसंबर में शूटिंग में शामिल होंगी. अगर शाहरुख कलाकारों में शामिल होते हैं, तो यह एक शानदार फिल्म होगी.

कुछ दिनों पहले, बीकानेर के एयर बेस फोर्स में शूटिंग से रणबीर और विक्की की तस्वीरें इंटरनेट पर घूम रही थीं और वायरल हो गई थीं. एक फैन पेज की साझा की गई तस्वीर में, एक्टर कैजुअल टी-शर्ट और ट्राउजर पहने हुए थे, टोपी और धूप का चश्मा पहने हुए थे, और वे एक फैन के साथ कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए पोज दे रहे थे. पोस्ट का कैप्शन था, 'लव एंड वॉर की तैयारियों के दौरान रणबीर और विक्की. #RanbirKapoor #VickyKaushal #LoveAndWar'

कब रिलीज होगी फिल्म

बता दें की आलिया भट्ट, रणबीर सिंह और विक्की कौशल की अहम किरदार वाली यह फिल्म 20 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.