'मुझे ऐसे सिचुएशन में डाल दिया गया', जब शाहिद कपूर को कराया गया ‘छोटा’ महसूस, एक्टर ने किया खुलासा
शाहिद कपूर ने कहा कि कबीर सिंह से पहले उन्हें कम स्टार होने का एहसास कराया गया था. साथ ही एक्टर ने किसी फिल्म या स्टार का नाम लिए बिना बताया कि उस समय उन्हें एक कलाकार और स्टार के तौर पर कम पैसे मिले थे.
Shahid Kapoor: एक्टर शाहिद कपूर इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर एक्टर में से एक हैं, जिन्होंने अपने दशकों लंबे करियर में एक अभिनेता और स्टार के रूप में अपनी काबिलियत साबित की है. अभिनेता अब अपनी अपकमिंग फिल्म देवा के प्रचार में बिजी हैं, जो अगले सप्ताह सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहिद ने शेयर किया कि फिल्म कबीर सिंह से पहले एक समय ऐसा था जब उन्हें एक स्टार के रूप में ‘छोटा’ महसूस कराया गया था.
जब शाहिद कपूर को कराया गया ‘कमतर’ महसूस
चैट के दौरान शाहिद ने कहा, ''ये कबीर सिंह के पहले मेरे साथ हुआ था. मेरे अन्दर जो कुछ था, मुझे लगा के मैं कम हूं. मुझे ऐसा महसूस हुआ. किसी ने ज़बरदस्ती नहीं की. एक स्टार के रूप में, एक व्यक्ति के रूप में मुझे ऐसी स्थिति में डाला गया के मुझे ऐसा महसूस हो रहा था और ये मैं कभी स्वीकार नहीं करुंगा. कबीर सिंह से पहले मेरे साथ ऐसा हुआ था.
बताते चलें कि कबीर सिंह से पहले शाहिद ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ मल्टीस्टारर पद्मावत और कंगना रनौत और सैफ अली खान के साथ रंगून में काम किया था. शाहिद रोशन एंड्रयूज की एक्शन थ्रिलर देवा में पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे, जिसमें वह पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी और कुबरा सैत के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे. सिद्धार्थ रॉय कपूर द्वारा निर्मित देवा 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.