शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो' पर संकट! ट्रेलर लॉन्च कैंसिल, हुसैन उस्तारा की बेटी ने मांगा 2 करोड़ का मुआवजा
शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'ओ रोमियो' को लेकर उत्साह चरम पर था, लेकिन अब यह विवादों में घिर गई है. विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म वैलेंटाइन सीजन में 13 फरवरी 2026 को रिलीज होने वाली है.
मुंबई: बॉलीवुड में शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'ओ रोमियो' को लेकर उत्साह चरम पर था, लेकिन अब यह विवादों में घिर गई है. विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म वैलेंटाइन सीजन में 13 फरवरी 2026 को रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें शाहिद कपूर का इंटेंस और एक्शन से भरा लुक देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए थे. लेकिन टीजर के बाद ही मुंबई के कुख्यात अंडरवर्ल्ड फिगर हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने मेकर्स को लीगल नोटिस थमा दिया.
शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो' पर संकट! ट्रेलर लॉन्च कैंसिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक सनोबर शेख ने दावा किया है कि फिल्म में उनके पिता हुसैन उस्तारा की छवि को गलत और नकारात्मक तरीके से दिखाया गया है, जिससे परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही है. उन्होंने न सिर्फ फिल्म की रिलीज रोकने या कैंसिल करने की मांग की, बल्कि 2 करोड़ रुपये का मुआवजा भी मांगा. नोटिस निर्माता साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर विशाल भारद्वाज को पिछले हफ्ते भेजा गया था. सनोबर ने कहा कि शाहिद कपूर का लुक - हैट, रेजर जैसी चीजें - उनके पिता से मिलता-जुलता है और बिना परिवार की परमिशन के उनकी कहानी का इस्तेमाल किया गया है.
हुसैन उस्तारा की बेटी ने मांगा 2 करोड़ का मुआवजा
इस लीगल नोटिस और संभावित सुरक्षा खतरे के चलते मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को आखिरी समय में कैंसिल कर दिया. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अंडरवर्ल्ड से जुड़े डर और थ्रेट्स की वजह से यह फैसला लिया गया. ट्रेलर लॉन्च 15 जनवरी को होने वाला था, लेकिन अब यह ऑनलाइन रिलीज हो सकता है या आगे टल सकता है. मेकर्स ने अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं जारी किया है, लेकिन उन्होंने पहले ही क्लियर किया है कि फिल्म फिक्शन है और किसी रियल पर्सन से कोई संबंध नहीं है.
ये स्टार्स आएंगे नजर
फिल्म के अंत में डिस्क्लेमर भी होगा कि कोई समानता संयोगवश है. 'ओ रोमियो' एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा है, जिसमें अनरेक्वाइटेड लव, पैशन और पेन की कहानी है. शाहिद कपूर के अलावा तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, विक्रांत मैसी, नाना पाटेकर, तमन्नाह भाटिया, दिशा पाटनी, फरीदा जलाल जैसे बड़े नाम हैं. यह विशाल भारद्वाज और शाहिद की 8 साल बाद रीयूनियन है. टीजर में शाहिद फुल बॉडी टैटू, गन और फाइटिंग में नजर आए, जो अंडरवर्ल्ड वाइब देता है.