'ओ रोमियो का नया गाना 'आशिकों की कॉलोनी' रिलीज, शाहिद कपूर-दिशा पाटनी की केमिस्ट्री ने लगाई आग; Video

शाहिद कपूर और दिशा पाटनी के नए गाने 'आशिकों की कॉलोनी' ने हर तरफ तहलका मचा दिया है. 'ओ रोमियो का नया गाना देखने के बाद फैंस से भी मिला-जुला रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.

x
Antima Pal

मुंबई: शाहिद कपूर और दिशा पाटनी की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आई है और उनका नया सॉन्ग 'आशिकों की कॉलोनी' सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फिल्म 'ओ रोमियो' से यह दूसरा गाना मंगलवार को रिलीज हुआ, लेकिन दर्शकों की प्रतिक्रिया मिली-जुली है. कई लोगों ने इसे 'बोरिंग' और 'सोने वाला' बताया, जबकि शाहिद कपूर के डांस मूव्स, खासकर मूनवॉक ने सबका दिल जीत लिया.

'ओ रोमियो का नया गाना 'आशिकों की कॉलोनी' रिलीज

'ओ रोमियो' विशाल भारद्वाज की डायरेक्ट फिल्म है, जिसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह 13 फरवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, नाना पाटेकर, तमन्ना भाटिया, विक्रांत मैसी (स्पेशल अपीयरेंस) और अन्य कलाकार हैं. 


ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म काफी चर्चा में आई थी, जहां शाहिद को गैंगस्टर स्टाइल में देखा गया. 'आशिकों की कॉलोनी' को विशाल भारद्वाज ने कंपोज किया है, लिरिक्स गुलजार ने लिखे हैं. गाना माधुबंती बागची और जावेद अली ने गाया है. वीडियो में शाहिद कपूर रॉ और अनटेम्ड कैरेक्टर उस्तारा के रूप में एंट्री करते हैं, जबकि दिशा पाटनी ग्लैमरस लुक में आग लगाती नजर आती हैं. रेट्रो वाइब्स, कलरफुल विजुअल्स और हाई-एनर्जी डांस से भरपूर यह ट्रैक स्क्रीन पर दोनों की केमिस्ट्री को हाइलाइट करता है.

गाना देखकर यूजर्स के कमेंट्स की आई बाढ़

इंटरनेट पर रिएक्शन देखें तो कई यूजर्स ने गाने को 'धीमा' और 'नींद आने वाला' कहा. कुछ ने कमेंट्स में लिखा- 'यह गाना मुझे सोने पर मजबूर कर रहा है' या 'लिरिक्स में वो बात नहीं जो उम्मीद थी'. गुलजार के लिरिक्स को लेकर भी कुछ निराशा जाहिर हुई, क्योंकि पहले के गानों की तुलना में यह कम प्रभावशाली लगा. लेकिन शाहिद कपूर के डांस ने सबको इम्प्रेस किया. उनका मूनवॉक और फ्लुएंट मूव्स वीडियो का हाइलाइट बने.

'शाहिद का मूनवॉक देखकर दिल खुश हो गया'

फैंस ने लिखा- 'शाहिद का मूनवॉक देखकर दिल खुश हो गया', 'डांस सेव कर रहा है गाने को' दिशा पाटनी के बोल्ड और एनर्जेटिक परफॉर्मेंस को भी तारीफ मिली, कई ने कहा कि दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर आग लगा रही है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही वायरल हो चुका है, जहां शाहिद का एक्शन और रोमांस दिखाया गया. अब यह गाना रिलीज होने के बाद फैंस 13 फरवरी का इंतजार कर रहे हैं.