आर्यन खान को कब लॉन्च कर रहे हो? #AskSRK में फैन के सवाल का शाहरुख खान ने दिया ये मजेदार जवाब
शाहरुख खान हमेशा अपने मजाकिया और दिलचस्प जवाबों के लिए सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर #AskSRK सेशन के दौरान फैंस के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान एक फैन ने उनके बेटे आर्यन खान के अभिनय डेब्यू को लेकर सवाल किया, जिसका शाहरुख ने अपने अंदाज में जवाब देकर सभी का दिल जीत लिया.
AskSRK Session: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान हमेशा अपने मजाकिया और दिलचस्प जवाबों के लिए सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर #AskSRK सेशन के दौरान फैंस के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान एक फैन ने उनके बेटे आर्यन खान के अभिनय डेब्यू को लेकर सवाल किया, जिसका शाहरुख ने अपने अंदाज में जवाब देकर सभी का दिल जीत लिया.
एक एक्स यूजर ने शाहरुख से पूछा, 'आप आर्यन खान को हीरो के तौर पर कब लॉन्च करने वाले हैं? मुझे उन्हें सुपरहीरो रोल में देखना पसंद होगा.' इस सवाल पर शाहरुख ने हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया, 'उन्हें 'बा***ड्स ऑफ बॉलीवुड' में डायरेक्टर के तौर पर प्यार दीजिए. अभी घर में कॉम्पिटिशन नहीं चाहिए...'. उनके इस जवाब ने फैंस को हंसने पर मजबूर कर दिया.
Shah Rukh Khan post social media
शाहरुख का यह जवाब न केवल उनकी हाजिरजवाबी को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि वह अपने बेटे आर्यन के करियर को लेकर कितने सपोर्टिव हैं. आर्यन खान ने फिल्म इंडस्ट्री में बतौर डायरेक्टर अपनी शुरुआत की है. उनकी पहली वेब सीरीज 'बा***ड्स ऑफ बॉलीवुड' जल्द ही रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर फैंस में काफी उत्साह है. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी और इसमें बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया की कहानी दिखाई जाएगी.
शाहरुख का जवाब यह भी संकेत देता है कि आर्यन अभी डायरेक्शन पर ध्यान दे रहे हैं, न कि अभिनय पर. #AskSRK सेशन में शाहरुख ने कई अन्य सवालों के भी जवाब दिए, जिसमें उनकी आने वाली फिल्मों और निजी जिंदगी से जुड़े सवाल शामिल थे. उनके फैंस हमेशा की तरह उनके जवाबों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. शाहरुख का यह सेशन सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा और उनके जवाबों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह क्यों बॉलीवुड के सबसे चहेते सितारों में से एक हैं.
और पढ़ें
- Mahavatar Narsimha Collection: इंडिया में बनी 200 करोड़ी! 'कुली' और 'वॉर 2' से भी नहीं डरी 'महावतार नरसिम्हा', 23वें दिन रचा नया कीर्तिमान
- Aamir Khan Brother: 'न तो आमिर के घर में रहूंगा-ना ही पैसे लूंगा', फैसल खान ने भाई और परिवार संग तोड़े संबंध? जानें क्या कहा
- Ajay Rao: कन्नड़ अभिनेता अजय राव की 11 साल की शादी में आई खटास! पत्नी सपना ने दर्ज कराई घरेलू हिंसा की शिकायत