Year Ender 2025

जेलर 2 में थलाइवा-किंग खान की जोड़ी काटेगी गदर! जानें किसने दिया दोनों के साथ दिखने का हिंट?

रजनीकांत की मोस्टअवेटेड फिल्म जेलर 2 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. मिथुन चक्रवर्ती के एक बयान ने इस अटकल को हवा दे दी है कि शाहरुख खान इस सीक्वल का हिस्सा हो सकते हैं. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन फैंस का उत्साह चरम पर है.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म जेलर 2 को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है. इसी बीच वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के एक बयान ने चर्चाओं को और तेज कर दिया है. उनके संकेतों से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि हिंदी सिनेमा के मेगास्टार शाहरुख खान इस सीक्वल का हिस्सा हो सकते हैं.

हाल ही में एक बातचीत के दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने जेलर 2 को लेकर कुछ ऐसे संकेत दिए जिनसे फैंस के बीच हलचल मच गई. उन्होंने सीधे तौर पर किसी नाम की पुष्टि तो नहीं की लेकिन उनके शब्दों से यह साफ झलकता है कि इस बार फिल्म का स्तर और दायरा पहले से कहीं ज्यादा बड़ा होने वाला है. इसी बयान के बाद से यह अटकल तेज हो गई कि शाहरुख खान जैसे बड़े सितारे की एंट्री हो सकती है.

शाहरुख और रजनीकांत की जोड़ी खास

अगर शाहरुख खान वाकई जेलर 2 का हिस्सा बनते हैं तो यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक बेहद खास पल होगा. दोनों सुपरस्टार्स का एक ही फिल्म में नजर आना दर्शकों के लिए किसी सपने से कम नहीं है. रजनीकांत की जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस और शाहरुख खान की करिश्माई अदाकारी इस प्रोजेक्ट को एक अलग ही स्तर पर ले जा सकती है.

जेलर ने रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाए थे. फिल्म को न सिर्फ दर्शकों का प्यार मिला बल्कि कहानी और किरदारों की भी जमकर तारीफ हुई. यही वजह है कि जेलर 2 से उम्मीदें अपने आप बहुत ज्यादा हो गई हैं. मेकर्स भी इस सीक्वल को पहले से ज्यादा भव्य और दमदार बनाने की तैयारी में जुटे हैं.

बड़े कलाकारों की संभावित टोली

रिपोर्ट्स के मुताबिक जेलर 2 में कई दिग्गज कलाकार नजर आ सकते हैं. इनमें मोहनलाल शिवराजकुमार विजय सेतुपति एस जे सूर्या संथानम सूरज वेंजारामूडु और विद्या बालन के नाम सामने आ रहे हैं. इतनी बड़ी और विविध स्टारकास्ट यह इशारा करती है कि फिल्म की कहानी कई स्तरों पर आगे बढ़ेगी और अलग अलग किरदारों को बराबर महत्व मिलेगा.

खबरों की मानें तो मिथुन चक्रवर्ती इस बार एक बेहद मजबूत विलेन की भूमिका में नजर आ सकते हैं. उनकी मौजूदगी फिल्म में टकराव और तनाव को और बढ़ा सकती है. रजनीकांत और मिथुन के आमने सामने आने की कल्पना ही दर्शकों के रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है.